12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम्रपाली को छोड़ निरहुआ बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस पर चला रहे थे नैनों के बाण, एक्ट्रेस ने कहा लिमिट में रहो!

निरहुआ ने बोले टाइगर श्रॉफ के डायलॉग्स

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Aug 21, 2018

Dinesh lal Yadav And Shraddha kapoor

Dinesh lal Yadav And Shraddha kapoor

वैसे तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव यानी की निरहुआ हमेशा ही भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे के साथ ऑनस्क्रिन लड़ाते हुए नजर आते हैं। लेकिन इस बार तो कुछ अलग ही हो गया निरहुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस पर नैनों के बाण चला रहे थे कि एक्ट्रेस ने उन्हें लिमिट में रहने को कह दिया। इसका वीडियो निरहुआ ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Abhi to maine start kiya hai 😎#duet #tiktok @shradhakapoor_official @dineshlalyadav

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on

निरहुआ ने टाइगर श्रॉफ के बोले डायलॉग्स

निरहुआ के जिस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आ रही हैं। इसमें निरहुआ ऐप के जरिए टाइगर श्रॉफ के डायलॉग्स की लिप्सिंग करते दिखाई दे रहे हैं और श्रद्धा इस ऐप में हिंदी फिल्म 'बागी' का डायलॉग बोल रही हैं। ये पूरा वीडियो काफी मजेदार है। निरहुआ के इस अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है और वाकई में टाइगर श्रॉफ के डायलॉग्स पर निरहुआ की एक्टिंग जबरदस्त लग रही है। इस तरह ये वीडियो काफी मस्ती से भरा है।

Gali Guleiyan Movie Trailer: मनोज वाजपेयी करना चाहते हैं एक बच्चे की मदद, भूल जाते हैं घर का रास्ता







इस फिल्म की कर रहे हैं तैयारी

इस ईद पर निरहुआ की फिल्म 'बॉर्डर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे लीड रोल में नजर आई थीं। ऐसे में अब इस जोड़ी की अगली फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' आने वाली है जिसकी शूटिंग में दोनों ही स्टार काफी बिजी थे। माना जा रहा है कि ये फिल्म बड़े बजट की है। बता दें कि इस फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग लंदन में भी की गई है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इन दोनों स्टार्स की जोड़ी इस बार भी पहले की तरह ही धमाल मचा पाती है या नहीं।

वीडियो: हाई हिल्स के कारण उर्वशी रौतेला का बिगड़ा बैलेंस, खुल गया ड्रेस पर लगा बैल्ट