31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें क्यों निरहुआ के गले लग फूट-फूटकर रोईं आम्रपाली, वीडियो हो रहा वायरल

Nirahua और Amrapali Dubey की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Nirahua Amrapali Dubey

Nirahua Amrapali Dubey

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ Nirahua और एक्ट्रेस Amrapali Dubey की सुपरहिट जोड़ी कई फिल्मों में धमाल मचा चुकी है। वहीं अब उनकी फिल्म 'Nirahua Satal Rahe' का गाना 'Jiyala Na Jala Song' इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। इस गाने को आवाज दी है ओम झा और पुष्प लता ने। वहीं इसके बोल प्यारे लाल यादव द्वारा लिखे गए हैं।

इस 'जियल ना जाला...' गाना में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। बात दें कि गाने में आम्रपाली के हाथों में एक प्यारी सी गुड़िया होती है। वहीं वह निरहुआ से अपना दर्द बयां करती नजर आ रही हैं। बता दें कि फिल्म 'निरहुआ सटल रहे' का भोजपुरी वीडियो गाना वेव म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म को मोहसीन खान ने निर्देशित किया है। वहीं गीत 'जियल ना जाला...' के गीतकार हैं।







यह गाना यूट्यूब पर देखते ही देखते वायरल हो रहा है। इससे पहले भी निरहुआ और आम्रपाली के कई गानें हिट हो चुके हैं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती है।