
dinesh lal yadav
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ दिनेशलाल यादव की आए दिन कोई न कोई वीडियो या खबर चर्चा में बनी रहती है। इसी बीच उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो बेहद ही खास है वो इसलिए कि इस वीडियो में दिनेश अपनी रुठी हुई मां को मनाते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर दिनेश की मां उनसे किस बात को लेकर नाराज हैं। यही नहीं उन्हें इतने पैसे कमाने के ताने दे रही हैं।
PHOTOS: पत्नी संग अर्जुन रामपाल की चल रही है अनबन, बेस्ट फ्रेंड प्रीति संग ऐसे बिता रहे हैं वक्त
इस अरबपति की पत्नी के प्यार में पागल थे संजय, ड्रग्स की वजह से गई थी छोड़कर, बीच सड़क पर रोए थे चीख-चीख कर
निरहुआ की फटी जींस को लेकर मां ने कही ये बात:
बता दें कि निरहुआ ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह ये बता रहे हें कि उनकी मां उनकी फटी जींस को लेकर सवाल पूछ रही हैं। वह निरहुआ से कह रही हैं कि इतना पैसे कमाते हो तो फटी जींस क्यों पहन रखा है। यही सवाल एक बार निरहुआ के बड़े भाई ने पूछा था कि इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ये फैशन है तो उनके बड़े भाई बोले कि हमे मत समझाओ। इस वीडियो में निरहुआ अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। इसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
'बॉर्डर' की शूटिंग में बिजी हैं:
इन दिनों निरहुआ फिल्म 'बॉर्डर' की शूटिंग में बिजी हैं। निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी को उनके फैन्स बेहद पसंद करते हैं। कई हिट फिल्मों में उनकी जोड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। बता दें कि निरहुआ की फिल्म 'बॉर्डर' इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।
Published on:
27 May 2018 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
