बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां हमेशा अपने लुक्स और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। एक बार पिर वो चर्चा में हैं, लेकिन इस बार चर्चा में बने रहने की वजह थोड़ी अलग है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है।
दरअसल में लोकसभा क्षेत्र के कई इलाकों में नुसरत जहां के लापता होने के पोस्टर मिले हैं। इन पोस्टरों से तहलका मच गया है। बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में ये पोस्टर लगाए गए हैं। इस खबर के वायरल होते ही सियासी घमासान छिड़ा हुआ है।
पोस्टर में देखा जा सकता है कि उसमें लिखा हुआ है - ''बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां लापता हैं, मैं उन्हें ढूंढना चाहता हूं.' पोस्टर किसने लगाया, इसके बारें में अब तक कोई भी सूचना नहीं मिली है।
बता दें नुसरत जहां बशीरहाट से टीएमसी की सांसद भी हैं। हाल ही में वो पति निखिल के साथ अपनी शादी को अवैध करार देने और बच्चे को लेकर चर्चा में थीं और ये मामला सामने आ गया है। इन पोस्टरों के चलते इनके कामों को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
इलाके के निवासी समसुर नाहर बीबी ने बोला है कि, 'पोस्टर पर जो लिखा है वह सही है। जब से हम चुनाव में गए थे तब से हमने उन्हें गांव में नहीं देखा है।"
यह भी पढ़े- सिद्धार्थ का सपना साकार होते देख छलके शहनाज गिल के आंसू, कभी ईद कभी दीवाली के सेट पर फूट-फूट कर रोईं
वहीं पंचायत प्रधान ने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता आम लोग होते हैं। वो ही सांसद, मुखिया, विधायक का चुनाव करते हैं। नुसरता जहां क्षेत्र में दिखाई नहीं देती तो ऐसे में लोगों में नाराजगी और भी ज्यादा बढ़ सकती है। वह किसी भी कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहती। अभिनेत्री ने कभी इन बातों पर ध्यान नहीं देती हैं और अपनी जिंदगी को खुल कर एन्जॉय करती हैं।