18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पद प्रतिष्ठा’ के लिए पवन कल्याण ने सीन करने से कर दिया था मना, ‘तारा-तारा’ गाने के लॉन्च इवेंट में हुआ खुलासा

Pawan Kalyan: पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ बहुत जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर एक्टर नासिर ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया…

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

May 28, 2025

Pawan Kalyan

Pawan Kalyan

Hari Hara Veera Mallu Upcoming Movie: निर्देशक ज्योति कृष्णा और कृष जगरलामुदी की बहुप्रतीक्षित एडवेंचर फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' के निर्माताओं ने बुधवार को फिल्म का चौथा सिंगल 'तारा-तारा' लॉन्च किया। इस गाने का भव्य अनावरण चेन्नई में आयोजित एक खास कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस बीच ‘तारा-तारा’ गाने के लॉन्च इवेंट में नासिर ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया, जो पवन कल्याण से संबंधित है।

‘पवन कल्याण ने उस डायलॉग को न करने का फैसला लिया…’

'तारा तारा' के लॉन्च इवेंट के दौरान अभिनेता नासिर ने एक दिलचस्प वाकया साझा किया। उन्होंने बताया, "हम 'हरि हर वीरा मल्लू' में एक सीन की शूटिंग की तैयारी कर रहे थे। इस सीन में अभिनेता सुनील और मैं, फिल्म में हीरो के दोस्तों और रिश्तेदारों की भूमिका निभा रहे थे, और हम चारों शराब पीते हुए नजर आने वाले थे। इसी दौरान पवन कल्याण को हमारे पास आकर कहना था, 'तुम यहां क्या पी रहे हो? मेरे साथ चलो, वहां तुम्हें और भी बेहतर चीजें मिलेंगी!' इसके बाद हमें उनके साथ जाना था।"

नासिर ने आगे बताया, "हालांकि, शूटिंग शुरू होने से पहले इसमें देरी होने लगी। इसकी वजह थी निर्देशक और पवन कल्याण के बीच चल रही चर्चा। पवन कल्याण ने तय किया कि वह वह डायलॉग नहीं बोलेंगे, क्योंकि वह अपने सामाजिक और राजनीतिक पद की जिम्मेदारी को भी ध्यान में रख रहे थे।"

एक्टर ने आगे क्या बताया?

उन्होंने बताया कि पवन कल्याण ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर वह यह डायलॉग बोलते हैं, तो इसका मतलब निकाला जा सकता है कि उन्होंने खुद शराब पी है, जो दर्शकों को गलत संदेश देगा। इसके चलते उन्होंने डायलॉग बदलने की मांग की। इसके बाद निर्माताओं ने सीन में बदलाव कर शूटिंग दोबारा शुरू की।

फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 – स्वॉर्ड बनाम स्पिरिट' 12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी की शूटिंग के बीच बिगड़ी तबीयत, डेंगू की चपेट में एक्टर, जानें हेल्थ अपडेट