
नई दिल्ली। एक्ट्रेस पूजा जुंजार (Pooja Zunjar) अब इस दुनिया में नहीं रही। पूजा की मौत डिलीवरी के बाद हुई है। उन्होंने ने अपनी मौत से पहले एक बच्चे को जन्म दिया था लेकिन डिलीवरी में दिक्कत होने की वजह से उनके साथ साथ नवजात की भी मौत हो गई।
दरअसल, 25 साल की पूजा मराठी फिल्मों में काम करती थी। पूजा ने रविवार को हिंगोली जिले में एक बच्चे को जन्म दिया था। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद उनके घर वालों ने गोरे गांव के प्राइमरी हेल्थ केयर में भर्ती करवाया गया था। लेकिन अस्पताल तक पहुंचने में उन्हे लेट गया। जिसके बाद पूजा और उनके बच्चे की मौत हो गई।
इस पूरे मामले में बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है।पूजा के परिजनो ने बताया कि पूजा की मौत समय पर एंबुलेंस ना होने की वजह से हुआ।अगर एंबुलेस समय से मिल जाती तो पूजा को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकता था और उनकी जान बच सकती थी।
Published on:
22 Oct 2019 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
