9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 फ्लॉप फिल्में… Prabhas ने Allu Arjun से Mahesh Babu समेत इन स्टार्स को पछाड़ा, एक्टर का नाम आया सबसे ऊपर

'बाहुबली' (Baahubali) फेम प्रभास (Prabhas) की आखिर की दो फिल्में फ्लॉप साबित हुई, जिसके बाद उनका नाम ओरमैक्स मीडिया की लिस्ट में आया है, जिसमें उन्होंने बाकी साउथ स्टार्स को पीछे छोड़ दिया.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jun 16, 2022

Prabhas Best Telugu Star In Ormax Media's List

Prabhas Best Telugu Star In Ormax Media's List

हर कोई जानता है कि हर बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा का हर अभिनेता अपनी फिल्म के लिए बेस्ट देता है. इसके बाद फिल्म चलेगी या नहीं ये बस बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों द्वारा तय किया जाता है और इस संघर्ष से हर इंडस्ट्री को गुजरना पड़ता है. ऐसे में अगर एक्टर की फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो वो भी हताश हो जाता है, लेकिन आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं. वो साउथ सिनेमा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, दो बड़ी फ्लॉप फिल्में 'साहो' और 'राधे श्याम' के बाद 'बाहुबली' (Baahubali) फेम प्रभास (Prabhas) अपनी अपकमिंग फिल्म 'सालार' की तैयारी कर रहे हैं.

इसी बीच उनका नाम ओरमैक्स मीडिया की सूची (Ormax Media's List) में आया और वो इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. जी हां, इस लिस्ट में महेश बाबू (Mahesh Babu), राम चरण (Ram Charan), अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) जैसे सभी सितारों का नाम है, लेकिन लिस्ट में प्रभास का नाम पहले सर्वश्रेष्ठ तेलुगु स्टार के तौर पर लिखा है. भले ही एक्टर की फिल्में फ्लॉप हुई हैं, लेकिन फैंस का प्यार प्रभास के लिए कम नहीं हुआ है. उनके फैंस उनको खूब पसंद करते हैं, जिसके चलते उनका नाम टॉप पर बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: जब फिल्म निर्देशक Imtiaz Ali ने निभाया था 'आतंकी मेमन' का किरदार, क्या आपने देखी है वो फिल्म?


वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महेश बाबू का नाम है, जो हाल में बॉलीवुड में अपने डेब्यू पर एक विवादित बयान को लेकर छाए हुए थे, जिसके लिए उन्होंने कहा था कि 'बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता'. इसके अलावा तीसरे नबंर पर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के भीम जूनियर एनटीआर का नाम शामिल है. वहीं चौथे नंबर पर 'पुष्पा' के अल्लू अर्जुन का नाम है. साथ ही पांचवे नंबर पर 'आरआरआर' के राम यानी राम चरण का नाम लिखा है. छठें पर पावर स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) का नाम है.


वहीं सांतवे नंबर पर नानी (Nani) का नाम है. आठवें पर Liger स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) का नाम है. बता दें कि इस लिस्ट में सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) का नाम नौवे और रवि तेज (Ravi Tej) का नाम दसवें स्थान है. बता दें कि एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने रॉटेन टोमाटोज़ की 2022 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची (Rotten Tomatoes List) में 46 वां स्थान हासिल किया और हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ (Avengers: Endgame) के बराबर की रेटिंग पाई है.

यह भी पढ़ें: कश्मीरी पंडितों और लिंचिंग में क्या अंतर है? Sai Pallavi के बयान पर भड़के यूजर्स