8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्ट्रेस के चक्कर में पाई-पाई के मौहजात हो गए थे Prabhu Deva, शादी के 16 साल बाद एक्ट्रेस के लिए दे दिया था पत्नी को तलाक

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तरय करने वाले और डांस से सभी का दिल जीतने वाले प्रभुदेवा (Prabhu Deva) ने लव मैरिज की थी, लेकिन शादी के 16 साल बाद अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था और इसके पीछे की वजह थी साउथ इंडस्ट्री की एक टॉप एक्ट्रेस, जिनको वो डेट कर रहे थें.

3 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Apr 03, 2022

इस एक्ट्रेस के चक्कर में पाई-पाई के मौहजात हो गए थे Prabhu Deva, शादी के 16 साल बाद एक्ट्रेस के लिए दे दिया था पत्नी को तलाक

इस एक्ट्रेस के चक्कर में पाई-पाई के मौहजात हो गए थे Prabhu Deva, शादी के 16 साल बाद एक्ट्रेस के लिए दे दिया था पत्नी को तलाक

आज साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तरय करने वाले और डांस मास्टर प्रभुदेवा (Prabhu Deva) अपान 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. वे एस बेस्ट डांसर होने के साथ-साथ बेस्ट कोरियोग्राफर और डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है और साथ ही कई फिल्मों में डांस कोरियोग्राफ किया है. अपने डांस से लाखों लोगों को दीवाना बना चुके प्रभु देवा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं.

आज हम आपको उनकी लव लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं. प्रभु देवा साउथ फिल्मों के कोरियोग्राफर मुगुर सुंदर के बेटे है. उनको डांस का गुण उनके पिता से ही मिला है. आज के समय में उन्होंने अपने दमदार डांस से लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है और देश के नंबर 1 डांसर कहे जाते हैं. बताया जाता है कि सलमान खान के डूबते करियर को बचाने के पीछे भी प्रभु देवा का ही हाथ था. उन्होंने उनकी फिल्म ‘वांटेड’ को डायरेक्ट किया था.

यह भी पढे़ं:'रॉकी भाई' की KGF ही नहीं, बल्कि ये सुपरहिट फिल्में भी पर्दे पर मचा चुकी हैं धमाल, OTT पर हैं मौजूद

वैसे अगर देखा जाए तो प्रभु देवा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी लाइफ को विवादों में रहे हैं. प्रभु देवा ने रामलता से लव मैरिज की थी और शादी के बाद 16 साल बाद उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था. अचानक पत्नी को तलाक देने की खबरें जब लोगों के सामने आई तो सभी चौक गए थे. बताया जाता है कि उन दिनों प्रभु देवा साउथ एक्ट्रेस नयनतारा को डेट कर रहे थे. जब दोनों के प्यार की शुरूआत हुई तब प्रभु देवा 3 बच्चों के बाप थे. साथ ही बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर पागल थे लिव-इन में रहने लगे थे.


प्रभु देवा और रामलता की शादी साल 1995 हुई थी. वहीं जब उनकी पत्नी रामलता को उनके रिलेशनशिप के बारे में पता चला तो उन्होंने साल 2010 में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. रामलता ने यहां तक कह दिया था कि अगर प्रभु देवा ने नयनतारा से शादी की तो वो भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी, लेकिन प्रभु देवा पर इसका कोई असर नहीं हुआ और 2011 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद प्रभु देवा की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गईं. उनकी आर्थिक हालत खराब होती चली गई.


बताया जाता है कि तलाक की वजह से प्रभु देवा को अपनी पत्नी रामलता को 10 लाख रुपयों के साथ प्रॉपर्टी भी देनी पड़ी थी, जिसकी वजह से उन्हें पैसों की तंगी का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं नयनतारा ने भी प्रभु देवा से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल कर हिंदू धर्म अपना लिया था. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और नयनतारा ने प्रभु से सारे रिश्ते खत्म कर लिए. प्रभु से अलग होने के बाद नयनतारा ने आज तक शादी नहीं की.

यह भी पढे़ं:'फिल्म से पहले ही इतने नखरे दिखा रही है, बाद में क्या होगा', इसलिए अपनी इस फिल्म से The Kashmir Files के डायरेक्टर ने Swara Bhaskar को किया था बाहर