
prabhu deva nayantara
दुनिया को अगर किसी ने अपनी अंगुलियों पर नचाया है तो वो हैं साउथ के सुपर डांसर प्रभुदेवा। भारत के माइकल जैक्सन के नाम से मशहूर प्रभुदेवा जब डांस करते हैं तो दर्शक एकटक बस उन्हें देखते रहते हैं। उनके ताल से ताल मिलाकर डांस करना बड़े—बड़े सुपर स्टार के बस से बाहर है। डांसिंग में अपना कॅरियर बनाने वाला हर स्टूडेंट उन्हें अपना गुरु मानता है। प्रभुदेवा एक बेहतरीन डांसर ही नहीं बल्कि एक्टर-डायरैक्टर भी हैं। उनका फिल्मी करियर जितना सफल रहा है उनकी पर्सनल लाइफ में उतनी ही दिक्कतें रहीं। उन्होंने अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना किया है।
इस एक्ट्रेस की वजह से टूटा परिवार:
हमेशा लाइमलाइट से दूर रहने वाले प्रभु एक लड़की की वजह से सुर्खियों में आ गए थे। मामला ये था कि प्रभुदेवा पहले से ही शादीशुदा थे लेकिन साउथ की एक्ट्रैस नयनतारा ने प्रभुदेवा से शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपनाया था। साउथ की हॉट एक्ट्रेस नयनतारा मूल रूप से ईसाई थीं। जिसकी वजह से उनकी पत्नी के बीच रिश्ते टूटने की कगार पर आ गया था।
कुछ ऐसे शुरू हुई प्रभु की लव स्टोरी:
नयनतारा ने एक्टर-डायरैक्टर प्रभुदेवा को साल 2008 में डेट करना शुरू किया। इसके बाद से ही वो दोनों लीव—इन में रहने लगे थे। जुलाई, 2011 में उन्होंने अपनी पत्नी लता को तलाक दे दिया था। हालांकि, साल 2012 में नयनतारा ने कहा था कि, 'वो प्रभुदेवा से अपने सारे रिश्ते खत्म कर चुकी हैं।'
पत्नी ने भूख हड़ताल की दी धमकी:
प्रभुदेवा की पत्नी ने फैमिली कोर्ट में 2010 में पिटीशन लगाई। उस समय प्रभुदेवा की पत्नी लता ने यह धमकी भी दी थी कि अगर उन्होंने नयनतारा से शादी की तो वो खानापीना छोड़कर भूख हड़ताल करेंगी। यहां तक कि कई महिला संगठनों ने नयनतारा पर तमिल कल्चर को बदनाम करने को लेकर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला भी फूंका था। शादी के 16 साल बाद प्रभुदेवा ने अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला किया।
प्यार ने कंगाल बना दिया था:
नयनतारा के चलते प्रभुदेवा को अपनी पत्नी से तलाक लेना पड़ा। जिसके चलते उन्हें पत्नी को गुजारा भत्ता देने के अलावा प्रॉपर्टी भी देनी पड़ी थी, जिसकी कीमत लगभग 20-25 करोड़ रुपए थी। प्रभुदेवा ने इन सबके अलावा दो कारें और अन्य संपत्ति भी लता को दे दी थी। प्रभु और लता की शादी सितंबर 1995 में हुई थी और तलाक जुलाई 2011 में। प्रभुदेवा के तीन बेटे थे जिनमें से एक की मौत 2008 में कैंसर से हो गई थी। नयनतारा ने प्रभुदेवा को बेहद कंगाल बना दिया था।
Published on:
29 Jan 2018 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
