30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंख मारकर रातों-रात सेंसेशन बनी प्रिया प्रकाश फंसी ‘साइबर क्राइम’ में!, जानें क्या है मामला

Priya Prakash Varrier प्रिया प्रकाश फिल्म 'ओरु उदार लव' से लाइमलाइट में आई थीं।

less than 1 minute read
Google source verification
Priya Prakash Varrier

Priya Prakash Varrier

विंक गर्ल priya prakash Varrier के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। फिल्म 'ओरु उदार लव' से फिल्मों में डेब्यू किया है। वहीं वह 'श्रीदेवी बंगलो' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। खबरें आ रही हैं कि प्रिया को एक और फिल्म ऑफर की गई है जोकि बॉलीवुड फिल्म है।

खबरों की मानें तो वह मयंक प्रकाश श्रीवास्तव की फिल्म 'लव हैकर्स' में अहम भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये साइबर क्राइम के इर्द-गिर्द घूमती है। 'लव हैकर्स' अगले महीने के अंत में फ्लोर पर जाएगी। फिल्म की शूटिंग लखनऊ, दिल्ली, गुरुग्राम और मुबंई में होगी।

खबरों के अनुसार प्रिया ने अपने रोल की बारे में बताते हुए कहा कि वह मूवी में एक ऐसी लड़की हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में फंस जाती है और अपने नॉलेज के दम पर उससे बाहर निकल कर विनर बन जाती है। फिल्म की कहानी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है।