scriptProject K postponed starrer Prabhas Deepika Padukone and Amitabh Bachchan film release date change | प्रभास-दीपिका की Project K पर लगा ग्रहण, इस कारण मेकर्स ने लिया रिलीज टालने का फैसला | Patrika News

प्रभास-दीपिका की Project K पर लगा ग्रहण, इस कारण मेकर्स ने लिया रिलीज टालने का फैसला

locationमुंबईPublished: May 12, 2023 04:29:39 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Project K Release Date Postponed : प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'प्रोजेक्ट के' को लेकर बुरी खबर है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। पहले ये फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज होनी थी।

project_k_postponed_starrer_prabhas_deepika_padukone_and_amitabh_bachchan_film_release_date_change.png
तेलुगू सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म में प्रभास मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं, जबकि कृति सेनन माता सीता बनी हैं। हाल ही में 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जबकि ये फिल्म 16 जून को रिलीज होगी। वहीं प्रभास की दूसरी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) भी चर्चा में है। जिसमें वे दमदार एक्शन करते दिखाई देंगे। फिल्म मेें उनके साथ अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी हैं। 'प्रोजेक्ट के' का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.