
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2 द रुल' अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी
Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) अगले साल रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 2021 में आई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का सिक्वल है। फिल्म में फहद एसपी भंवर सिंह शेखावत के रुप में फिर से पुष्पा 2 में नजर आएंगे। वहीं, रश्मिका मंदाना मोलेटी श्रीवल्ली के रूप में अपनी भूमिका में वापसी करने के लिए तैयार हैं। फिल्म पुष्पा के सेकंड पार्ट को बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है और इसका बजट पुष्पाः द राइस से काफी ज्यादा है। इस फिल्म का अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह अब खत्म हो गया है।
2021 में आई पुष्पा को मिला नेशनल अवॉर्ड (Allu Arjun Pushpa 2 The Rule)
जानकारी के अनुसार, इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्टर किया है। ये पुष्पाः द रूल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस, 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये फिल्म 2021 में आई फिल्म पुष्पा: द राइज का सीक्वल है इसी फिल्म ने अल्लू अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और फिल्म को सर्वश्रेष्ठ संगीत डायरेक्शन में इसी साल 2023 में नेशनल अवॉर्ड मिला है।
पुष्पा 2 में वही पहले वाली पुष्पा की स्टार कास्ट नजर आएगी। इसमें एसपी बने भंवर सिंह यानी फहद फासिल फिर तगड़ा एक्शन करते नजर आएंगे। साथ में श्रीवल्ली बनी रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में एक्टिंग करती दिखेंगी।
रिलीज से पहले ही कमाई मोटी रकम (Pushpa 2 The Rule)
पुष्पा 2 का फैंस में अभी से इतना क्रेज है कि इसके मेकर्स ने रिलीज से पहले ही मोटी रकम कमा ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म मेकर्स ने एक अमेजिंग डील करने के बाद अपने ऑडियो अधिकारों को बेच दिया है, आने वाले समय में अपने राइट्स के लिए बेहतर डील करना शुरू कर दिया है। फिलहाल फिल्म अपने ऑडियो राइट्स की वजह से काफी चर्चा में है, जो 500 मिलियन से ज्यादा में बिके हैं। मेकर्स को रिलीज से पहले ही मोटी रकम मिल चुकी है। लिहाजा फिल्म के राइट्स अगर सच में इतने बड़े अमाउंट में बिके हैं तो इसने रिलीज से पहले ही अपनी लागत निकाल ली है।
Published on:
12 Sept 2023 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
