18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ के आगे भी नहीं झुकेगी Pushpa 2! टूट जाएंगे सभी रिकॉर्ड?

Pushpa 2 कमाई के मामले में अब देश की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। ‘पुष्पा 2’ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख अब ऐसा लग रहा है कि भारतीय सिनेमा जगत की सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Dec 17, 2024

Pushpa 2 Collection

Pushpa 2 Collection

Pushpa 2 Collection: साउथ स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ कमाई के मामले में देश की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्‍पा 2' का अब तक का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 1338.20 करोड़ रुपये हो गया है। 'पुष्‍पा 2' का सीधा मुकाबला 'बाहुबली 2' और 'दंगल' से है।

'दंगल' और 'बाहुबली 2' से है सीधा मुकाबला

‘भारतीय फिल्म उद्योग’ में अब तक की सबसे अधिक वर्ल्‍डवाइड कमाई करने वाली फिल्म आमिर खान की दंगल है। साल 2016 में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। फिल्म ने उस दौरान 2070.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

इसके बाद दूसरे नंबर पर है साउथ स्टार प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2: द कंक्‍लूजन', साल 2017 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झड़े गाड़ दिए थे। फिल्म की कुल कमाई 1788.06 करोड़ रुपये रही।

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 तीसरे नंबर पर है। फिल्म का अब तक का वर्ल्डवाइड 1338.20 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्‍पा 2' का 12 वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20.5 करोड़ रुपये है।

फिल्‍म का नामसाल कलेक्‍शन
1दंगल20162070.30 करोड़ रुपये
2बाहुबली 220171788.06 करोड़ रुपये
3पुष्पा 220241338.20 करोड़ रुपये
4RRR20221230.00 करोड़ रुपये
5KGF चैप्‍टर 220221215.00 करोड़ रुपये

बाहुबली से साउथ फिल्मों का बढ़ा क्रेज

जी हाँ कहना गलत नहीं होगा बाहुबली फिल्म ने साउथ सिनेमा को एक अलग पहचान दिलाई। हिंदी भाषी क्षेत्र के लोग इस फिल्म को देखकर साउथ फिल्मों की तरफ आकर्षित होने लगे हैं। यही वजह है कि लोग अब हिंदी की अपेक्षा साउथ की फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार करते हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण, ‘पुष्पा 2’, सालार, ‘KGF-2’ जैसी कई फ़िल्में है।

यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh ने Punjab को लिखा PANJAB, पाकिस्तान से है कनेक्शन! छिड़ा विवाद