13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आपके पास मेरे राम चरण जैसा करिश्मा नहीं है…’ जानें RRR निर्माता राजामौली ने किससे कही ये बात

राजामौली ने राम चरण के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि चरण आज जिस भी मुकाम पर हैं वह अपनी वजह से हैं।

2 min read
Google source verification
ram-charan-rajamouli

राजामौली की ‘आरआरआर’ (RRR) से पूरे देश और दुनिया भर में धूम मचाने के बाद अब सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘आचार्य’ (Acharya) को प्रमोट कर रहे हैं। यूं तो वे इन दिनों ब्रह्मचर्य का पालन कर रहे हैं लेकिन इसी के साथ वे जहां भी जाते हैं ‘आचार्य’ को सिनेमा में देखने की भी अपील करते हैं। फिल्म में चरण अपने रियल लाइफ पिता चिरंजीवी (Chirajeevi) के साथ नजर आने वाले हैं।

फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी उससे पहले निर्माताओं ने हैदराबाद में एक प्री-रिलीज कार्यक्रम आयोजित किया। शनिवार को कार्यक्रम में फिल्म कलाकार, तकनीशियन समेत कुछ और लोग भी मौजूद रहे। इस इवेंट में 'बाहुबली' और 'आरआरआर' निर्देशक एस. एस.राजामौली स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचे और 'आचार्य' की टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

रिलीज से पहले के कार्यक्रम में मेगास्टार चिरंजीवी की प्रशंसा करने वाले राजामौली ने कहा कि 'वह अब तक मिले सबसे विनम्र लोगों में से एक हैं'। राजामौली ने कहा कि, 'लेकिन चिरंजीवी...राम चरण की तरह नहीं हैं।' राजामौली ने कहा कि 'चिरू सर आप अच्छे दिखते हैं। आप अच्छा डांस करते हैं। आप अच्छा अभिनय करते हैं। लेकिन मेगास्टार होने के बावजूद आपके पास मेरे 'आरआरआर' नायक राम चरण जैसा करिश्मा नहीं है। राजामौली ने कहा कि मैंने 'मगधीरा' के समय चिरंजीवी को देखा है और मुझे एहसास हुआ कि चिरंजीवी ने राम चरण के लिए कभी कोई सिफारिश नहीं की।

राजामौली ने राम चरण के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि चरण आज जिस भी मुकाम पर हैं वह अपनी वजह से हैं। उसने गलतियां कीं, सीखा, और वह आज जो है। सब अपनी कड़ी मेहनत के की वजह से है। आपको बता दें 'आचार्य' में चिरंजीवी और राम चरण के साथ पूजा हेगड़े भी नज़र आने वाली हैं। फिल्म को शिव कोराटाला द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में पहली बार मेगास्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं।

बता दें, एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर हाल ही में प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिका है। फिल्म आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। राजमौली, फिल्म आआरआर की सफलता से बेहद खुश हैं। राजामौली ने बताया है कि वह राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ आरआरआर का इसका सीक्वल बनाएंगे लेकिन फिलहाल इसके लिए इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें-‘वापस आ जाओ सिद्धार्थ’..पुरानी वीडियो देख फैंस को आई एक्टर की याद, करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे सिद्धार्थ