
आमिर खान- रजनीकांत
Coolie Movie Update: 'साउथ के भगवान' कहे जाने वाले रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म का नाम 'कुली' है। इस फिल्म से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है। खबर है कि रजनीकांत की इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान नजर आंएगे। इसके लिए मेकर्स और आमिर खान के बीच बातचीत लगातार हो रही है। बताया जा रहा है कि आमिर खान को फिल्म की कहानी पसंद आ गई है और उन्होंने फिल्म के लिए हां भी कर दी है, लेकिन मेकर्स ने अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
फिल्म 'कुली' में आमिर खान मेहमान की भूमिका में दिखाई देंगे, जिसमें उनका एक खास रोल होगा। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन भी होंगी। बता दें कि इससे पहले खबरें आई थीं कि शाहरुख खान या रणवीर सिंह 'कुली' में नजर आ सकते हैं, लेकिन वह सिर्फ अफवाह साबित हुई। इसके लिए आमिर खान का नाम सामने आया है।
यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput के मौत के 4 साल बाद रिया चक्रवर्ती से बोले Aamir Khan, कहा- आपको गलत समझते क्योंकि…
लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बन रही फिल्म कुली अगले साल यानी 2025 में थिएटर्स में रिलीज होगी। हालांकि, अभी इसकी तारीख फाइनल नहीं हुई है। रजनीकांत के अलावा इस फिल्म में सत्यराज, उपेन्द्र, महेंद्र और रचिता राम जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। कलानिधि मारन इस फिल्म के निर्माता हैं और फिल्म की कहानी लोकेश और चंद्रू अन्बझगन ने साथ मिलकर लिखी है।
Updated on:
28 Aug 2024 04:29 pm
Published on:
28 Aug 2024 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
