
Rajinikanth with daughters
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी दोबारा शादी करने जा रही हैं। बता दें कि रजनीकांत के दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम ऐश्वर्या और छोटी का नाम सौंदर्या है। ऐश्वर्या ने साउथ के मशहूर अभिनेता धनुष से शादी की है। वहीं सौंदर्या का तलाक हो चुका है। अब वह दोबारा शादी करने जा रही हैं।
इनसे करने जा रहीं शादी:
बता दें कि सौंदर्या, एक्टर और बिजनेसमैन विशगन वनांगामुडी से शादी कर रही हैं। इनकी शादी 11 फरवरी को चेन्नई के एक होटल में होगी। शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सौंदर्या एक फिल्म डायरेक्ट कर चुकी हैं। इस फिल्म का नाम 'वीआईपी' है।
वर्ष 2010 में हुई थी पहली शादी:
बता दें कि सौंदर्या की पहली शादी वर्ष 2010 में अश्विन कुमार से हुई थी। अश्विन पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। इस कपल का एक बेटा भी है जिसका नाम वेद है। शादी के 7 साल बाद वर्ष 2017 में इनका तलाक हो गया। अब सौंदर्या, विशगन वनांगामुडी से शादी कर रही हैं।
कौन हैं विशगन:
सौंदर्या के होने वाले पति विशगन एक दवा कंपनी के मालिक होने के साथ एक्टर भी हैं। उनके भाई एसएस पोनमुडी तमिलनाडु की फेमस पॉलिटिकल पार्टी डीएमके के बड़े नेता हैं। विशगन की भी यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने एक मैगजीन एडिटर से शादी की थी।
बतौर ग्राफिक डिजाइनर की कॅरियर की शुरुआत:
बता दें कि सौंदर्या ने अपने कॅरियर की शुरुआत 1999 में फिल्म 'पदयप्पा' से बतौर ग्राफिक डिजाइनर की थी। कई फिल्मों में ग्राफिक डिजाइनर रहने के बाद वह फिल्म 'गोवा' से निर्माता बनीं। रजनीकांत की फिल्म 'कोचादियान' के जरिए उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा।
Published on:
24 Jan 2019 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
