फिल्म की पहली झलक के लॉन्च अवसर पर अक्षय ने कहा, "निर्देशक शंकर ने मुझसे कहा था कि मेरा किरदार कठिन होगा, लेकिन मुझे यह किरदार निभाने में मजा आया। यह विषय बहुत अलग तरह का है। मैं आश्वस्त हूं कि यह फिल्म हॉलीवुड के मानकों पर उतरेगी।" फिल्म में एमी जैक्सन, सुंधाशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे कलाकार हैं। 350 करोड़ रुपये के मेगा बजट की इस फिल्म का निर्माण लीसा प्रोडक्शंस ने किया है। इसका निर्माण 3डी में किया जा रहा है।