10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन साउथ सुपरस्टार्स ने बॉलीवुड की हसिनाओं संग किया ‘फिल्मी रोमांस’! कमाल की रहीं ये जोड़ियां

साउथ इंडस्ट्री के ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की टॉप हसिनाओं के साथ शानदार फिल्में दी हैं। आज भी दर्शक उनकी जोड़ी की सराहना करते हैं। इनमें रजनीकांत (Rajinikanth) से लेकर जूनियर एनटीआर (NTR) जैसे साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स के नाम शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
These South Actors Work With Bollywood Actress

These South Actors Work With Bollywood Actress

आज के समय में साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री धीरे-धीरे एक होती जा रही है। इधर के स्टार्स उधर तो, उधर के स्टार्स इधर की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया है। हाल में ऐसी कई फिल्में आईं, जहां साउथ के स्टार्स ने बॉलीवुड की टॉप हसिनाओं के साथ काम किया। आज हम आपको ऐसे ही कुछ साउथ सुपरस्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत से साउथ फिल्मों में तो झंडे गाड़े साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी बी टाउन अभिनेत्रियों के साथ काम कई शानदार फिल्में दी, जिनको आज भी खूब पसंद किया जाता है। इनमें रजनीकांत (Rajinikanth) से लेकर जूनियर एनटीआर (NTR) जैसे साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स के नाम शामिल हैं। चलिए जानते हैं और कौन-कौनसे स्टार्स का नाम इस लिस्ट में शामिल है।


रजनीकांत (Rajinikanth)

रजनीकांत ने साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड की कई बड़ी और बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं खास बात ये है कि एक्टर ने जितनी भी फिल्मों में काम किया है सभी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं। रजनीकांत ने कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ भी काम किया है, जिनमें ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), श्रीदेवी (Sridevi) जैसी कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। हालांकि, ये सभी हसिनाएं उम्र में उनसे छोटी थी, लेकिन इन जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।

यह भी पढ़ें: ट्रेनर ने Akshara Singh से कह दी ऐसी बात की उनको छोड़ना पड़ा जिम


जूनियर एनटीआर (Junior NTR)

इस लिस्ट में अब साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का नाम भी शामिल हो चुका है। बीते साल उनकी ब्लॉकबस्ट फिल्म 'आरआरआर' (RRR) रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ काम किया था। इसके अलावा आने वाले समय में वो बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ एक फिल्म में नजर आ सकते हैं, जिसका इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।


अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna)

बॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत की तरह ही अक्किनेनी नागार्जुन ने भी अपने करियर की शुरूआत से साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री की फिल्मों में काम किया है। नागार्जुन ने बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।इन एक्ट्रेसेस में पूजा भट्ट (Pooja Bhatt), तब्बू (Tabu) जैसी कई बड़ी अभिनेत्रियों के नाम शामिल है। साथ ही हाल में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी एक्टर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ नजर आए थे।


राम चरण (Ram Charan)

साउथ सुपरस्टार राम चरण ने भी बॉलीवुड की एक फिल्म में काम किया था, जिसमें वो ग्लोबल लेवर पर अपनी पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही बड़ी फ्लॉप साबित रही हो, लेकिन दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। साथ ही उवकी बीते साल रिलीज हुई फिल्म 'आरआरआर' (RRR) में भी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ नजर आए थे।


विजय देवराकोंडा (Vijay Devarakonda)

वहीं 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'लाइगर' (Liger) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा भी इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Anaya Pandey) के साथ नजर आए थे। वहीं आने वाले समय भी एक्टर कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इंडस्ट्री के लोगों को लेकर एक्ट्रेस Sargun Mehta ने किया बड़ा खुलासा