
जेलर के एक सीन में सुपरस्टार रजनीकांत
Rajnikanth's Jailer Box Office Prediction: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' गुरुवार, 10 अगस्त को रिलीज हो रही है। नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए इससे जबरदस्त कमाई की उम्मीद है। एडवांस बुकिंग के आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म ओपनिंग डे पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म के 35 करोड़ से ज्यादा के टिकट बिक चुके हैं।
225 करोड़ के बजट में बनी है 'जेलर'
रजनीकांत 2 साल के बाद 'जेलर' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 10 अगस्त को आ रही इस फिल्म का बजट 225 करोड़ का है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत ने इस फिल्म को करने के लिए मेहनताने के तौर पर 110 करोड़ की भारी भरकम रकम ली है।
यह भी पढ़ें: सनी और शाहरुख ने बात करना तो दूर, एक-दूसरे की ओर देखना भी कर दिया था बंद, दोनों में 16 साल तक नहीं हुई हाय-हेलो!
चेन्नई, बेंगलुरू में कर दी गई है छुट्टी
रजनीकांत की 'जेलर' के लिए दक्षिण भारत में बेहद उत्साह है। इसका अंदाजा इस बात ये लगाया जा सकता है कि फिल्म की रिलीज के दिन यानी 10 अगस्त को चेन्नई और बेंगलुरु में ज्यादातर ऑफिस में छुट्टी कर दी है। रजनीकांत की इस एक्शन फिल्म के रिलीज के दिन कुछ संगठनों ने तो अपने कार्यक्रम तक टाल दिए हैं।
'जेलर' में रजनीकांत के अलावा भी कई बड़े सितारे दिखेंगे। रजनीकांत और तमन्ना भाटिया के अलावा में जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णनन, योगी बाबू और विनायक मुख्य भूमिकाओं में हैं। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और कन्नड़ रस्टार शिव राजकुमार इस फिल्म में कैमियो करते दिखेंगे।
Updated on:
09 Aug 2023 06:13 am
Published on:
08 Aug 2023 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
