28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रजनीकांत की ‘जेलर’ ने 2 दिन में ही तोड़ डाले 7 रिकॉर्ड

Rajnikanth's Jailer: रजनीकांत की 'जेलर' ने कमाई में 7 रिकॉर्ड बना दिए हैं। फिल्म ने 2 दिन में ये रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

3 min read
Google source verification
rajni_thailwa.jpg

Rajnikanth's Jailer Box Office Collection: रजनीकांत की 'जेलर' 10 अगस्त को रिलीज हुई है। फिल्म ने पहले दिन 48.35 करोड़ रुपये कमाए हैं और दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 27 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म ने कमाई में 7 रिकॉर्ड बना दिए हैं। फिल्म ने 2 दिन में ये 7 रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

rajni_home.jpg

जेलर ने तमिलनाडु में पहले दिन 26.5 करोड़ रुपए कमा हैं। जेलर अब तमिलनाडु में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है। जेलर ने अजित की 'थुनिवु' (24.59 करोड़ृ) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

rajni_thalaiwa.jpg

जेलर तमिलनाडु में रजनीकांत कीसबसे बड़ी ओपनर बन गई है। रजनी ने अपनी फिल्म 'कबाली' के पहले दिन के कलेक्शन को पछाड़ दिया है, जिसने पहले दिन 21.5 करोड़ कमाए थे।

rajni_kkk.jpg

वर्ल्डवाइड 'जेलर' अब तक की सबसे बड़ी तमिल ओपनर बन गई है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 96 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है।

rajnikansdjdh.jpg

साउथ इंडियन सिनेमा की 'जेलर' पांचवीं सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। पहले नंबर पर 'आरआरआर' 220 करोड़ के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद 'बाहुबली 2' (214 करोड़), 'केजीएफ 2' (162.9 करोड़) और 'साहो' (125.7 करोड़) का नंबर है।

rajnikanth__trailer.jpg

कर्नाटक में जेलर 11.85 करोड़ का कलेक्शन कर सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। रजनीकामत ने अपनी ही फिल्म 'कबाली' के 10.77 करोड़ के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

rajnitamanna.jpg

जेलर ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 12.04 करोड़, केरल में 5.38 करोड़ और शेष भारत में 4.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। ये इस साल यानी 2023 में किसी भी तमिल फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है।

rajni_kk.jpg

जेलर 2023 की सबसे बड़ी तमिल ओवरसीज ओपनर बन गई है। यह 2023 में किसी तमिल फिल्म के लिए सबसे बड़ी कमाई है। फिल्म ने 33 करोड़ रुपये की कमाई की है।