
Ram Charan Birthday
Ram Charan Birthday: साउथ से बॉलीवुड और हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर राम चरण आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। उनका जन्म सुपरस्टार चिरंजीवी के घर हुआ था। एक्टर ने 2007 से 'चिरुथा' मूवी से तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया था और फिर एक से बढ़कर एक फिल्में दी। इसके बाद 2013 में फिल्म 'जंजीर' से राम चरण ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। हालांकि, दुनियाभर में उन्हें पहचान एस एस राजामौली की फिल्म 'RRR' से मिली। इस मूवी के गाने 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता है।
राम चरण ने उपासना कोनिडेला (Upasana Konidela) से 2012 में शादी की थी। उपासना और राम चरण पहले अच्छे दोस्त थे, फिर एक दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली। उनकी एक बेटी भी है।
एक इंटरव्यू में राम चरण ने बताया था कि उपासना को उनकी मां (सुरेखा) के साथ जुड़ने के तरीके से दिक्कत होती है। इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि फिल्मों मे उनके इंटीमेट सीन (Intimate Scene) से उपासना को जलन महसूस हो जाती थी और वो जिस तरह से अपनी मां से जुड़े हैं, उससे भी पत्नी को दिक्कत होती थी।
राम चरण ने आगे कहा कि उपासना बिल्कुल अलग बैकग्राउंड से आती है इसलिए उनके लिए इन सब चीजों को अपनाना आसान नहीं था, शुरुआत में उपासना को काफी दिक्कत हुई, लेकिन धीरे-धीरे वो चीजें समझ गईं और परिवार में घुल-मिल गईं।
यह भी पढ़ें:
28 साल बाद कमल हासन की मूवी 'इंडियन' का बना सीक्वल, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
राम चरण भगवान राम के परम भक्त हैं। ये बात उन्होंने खुद फिल्म RRR के प्रमोशन के दौरान बताई थी। बता दें कि राम चरण ने इस फिल्म के एक सीन में 'श्रीराम' का रोल भी प्ले किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण जब भी कोई मन्नत मांगते हैं, तो वो कुछ दिनों तक नंगे पांव भी चलते हैं।
यह भी पढ़ें:
Tollywood Latest News
राम चरण जल्द ही डायरेक्टर शंकर की 'गेम चेंजर' (Game Changer) में नजर आने वाले हैं। इसमें राम चरण के साथ कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) होंगी। इसके अलावा राम चरण बुची बाबू सना और सुकुमार की अपकमिंग फिल्म में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) संग नजर आएंगे। इस मूवी का नाम अभी फाइनल नहीं है।
Published on:
27 Mar 2024 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
