28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्रेशन के चलते इस गंभीर बीमारी से जूझ रही है ये फेमस एक्ट्रेस, खुद किया खुलासा, कहा- कई बार ये पूरी तरह ठीक नहीं…

हाल ही में एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'बीते दिसंबर में मुझे सोरायसिस का पता चला'

2 min read
Google source verification
Rashami Desai

Rashami Desai

भोजपुरी सिनेमा और टीवी एक्ट्रेस Rashami Desai के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। रश्मि इन दिनों एक बीमारी से जूझ रही हैं। जिसके चलते वह इन दिनों कैमरे के सामने नजर नहीं आती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मि इन दिनों स्किन की बीमारी से जूझ रही हैं। वहीं रश्मि पिछले 4 महीने से उनका इलाज चल रहा है। लेकिन इस दवा से उन्हें फायदा होने के बजाया उन्हें उसके साइडइफेक्ट्स हो रहे हैं। जिसकी वजह से उनका वजन काफी बढ़ गया है।

आपको बात दें कि हाल ही में रश्मि ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'बीते दिसंबर में मुझे सोरायसिस का पता चला। स्किन संबंधी इस बीमारी को ठीक होने में कुछ समय लगता है और कभी-कभी यह पूरी तरह ठीक भी नहीं होती है। पिछले चार महीने से मैं स्टेरॉयड ट्रीटमेंट प्रोग्राम पर थी, इसके चलते मेरा वजन बढ़ गया था।'

इसी बातचीत में रश्मि ने आगे कहा, 'यह समस्या तनाव के कारण बढ़ती है। लेकिन इस बिजनेस में रहते हुए, जहां एक्टर का चेहरा ही सबकुछ है, तनाव से दूर रह पाना संभव नहीं है।' एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं रश्मि को आखिरी बार उन्हें टीवी पर 'किचन किंग' में बतौर कंटेस्टेंट और 'खतरा खतरा खतरा' में सेलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर देखा गया था।