
रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा को बताया बेस्ट
Rashmika Mandanna And Vijay Deverakonda: साउथ की फेमस एक्ट्रेस और एनिमल में बोल्ड सीन से छाई रश्मिका मंदाना इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। वह अपनी पर्शनल लाइफ को इंजॉय भी कर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस का अक्सर नाम साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा से जोड़ा जाता रहा है। हाल ही में दोनों की शादी की खबरें भी आई थी। अब खुद रश्मिका ने विजय के लिए अफनी फीलिंग जाहिर की है। उन्होंने बताया कि वह उनके बारे में क्या सोचती हैं...
विजय के लिए रश्मिका ने की फीलिंग शेयर (Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda)
बता दें, वी आर युवा से एक इंटरव्यू में रश्मिका से विजय को लेकर सवाल किया गया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने और विजय के रिश्ते को लेकर कई बड़े खुलासे किए। ऐसे में रश्मिका ने विजय की जमकर तारीफ की कहा, "विजय एक काफी अच्छे इंसान हैं और वह मेरी लाइफ के सबसे बड़े सपोर्टर हैं।
'विजय मेरी जिंदगी में सब कुछ हैं'- रश्मिका मंदाना
रश्मिका ने आगे कहा, "विजु और मैं, हम साथ ही बड़े हुए हैं, तो मैं अपनी जिंदगी में अभी जो कुछ भी करती हूं, उनकी राय जरूर लेती हूं। मैं उनसे हर चीज में सलाह लेती हूं। मुझे अपनी जिंदगी में उनके ओपेनियन की जरूरत पड़ती है। क्योंकि, वह आसानी से हां कहने वाले शख्स नहीं हैं। वो हमेशा मुझे पॉइंट के जरिए समझाते हैं। वह मुझे बताते हैं कि ये सही है और ये गलत। मुझे उन्होंने पर्सनली बहुत सपोर्ट किया है। मेरी पूरी जिंदगी में किसी और दूसरे इंसान से ज्यादा।" ‘मुझे ऐसा लगता है कि वो मेरी जिंदगी के वो इंसान हैं जिनकी मैं सच्चे दिल से बहुत इज्जत करती हूं।’
Published on:
01 Feb 2024 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
