
rashmika mandanna luxurious lifestyle
‘पुष्पा: द राइज’ स्टार फेम रश्मिका मंदाना को को नेशनल क्रश का टैग दिया गया हैं। अभिनेत्री अक्सर अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। रश्मिका ने महज 25 साल की उम्र में नेशनल क्रश का टैग हासिल कर लिया है। एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स से फैंस को दीवाना बनाती नजर आती हैं। एक्ट्रेस अक्सर लाइमलाइट में ही रहती हैं। चलिए जानते है एक्ट्रेस की आलीशान बंगले से लग्जरी गाड़ियों के बारें में।
इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पिछले कुछ महीनों से काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। अपने शानदार लुक से और स्माइल से लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली हैं अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने। अगर आप भी रश्मिका मंदाना को फोलो करते है तो आप यह जानना जरुर चाहेगें की वह हर महीने या हर साल कितना पैसा कमाती हैं और अभिनेत्री को क्या- क्या पंसद हैं।
साउथ एकट्रेस रश्मिका मंदाना की कुल संपति की बात करें तो अभिनेत्री की कुल संपति करीबन 28 करोड़ रुपये हैं। यह आकड़ा साल 2021 का हैं। टाॅलीवुड में एकट्रेस रश्मिका मंदाना सबसे highest- paid अभिनेत्री में से एक हैं। एकट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 से कि थी। शुरुईआती दौर की बात करें तो अभिनेत्री ने अपने करियर के शुरुआती दौर में 15 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई की हैं। अभिनेत्री को सबसे ज्यादा पैसा फिल्म वेतन और ब्रांड एंडोसमेंट से आता हैं।
एकट्रेस रश्मिका मंदाना ने साल 2016 में डब्यू किया था। डब्यू करने के बाद से साल 2022 की बात करें तो अभिनेत्री प्रति महीने करीबन 30 से 40 लाख रुपये कमाती हैं। खबरों की माने तो रश्मिका मंदाना एक फिल्म को करने के लिए करीबन 4 करोड़ रुपये लेती हैं। वह किसी भी प्रकार के ब्रांड और विज्ञापन को प्रमोट करने के लिए करीबन 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
आपको बता दे कि एकट्रेस रश्मिका मंदाना के पास कर्नाटक और चन्नई में लग्जरी विला हैं। जिसकी किमत का अंदाजा लगाना मुश्किल हैं। लेकिन खबरों की माने तो उनके लग्जरी विला की किमत करीबन 6 करोड़ रुपये हैं। इसके अलावा अभिनेत्री के दिल्ली मुम्बई हैदराबाद में भी कई प्रॉपर्टी हैं। जिनकी किमत करोड़ो में हैं। एकट्रेस रश्मिका मंदाना को लग्जरी गाड़ी का भी शोक हैं। इस बात का अंदाजा आप उनकी गाड़ीयों के कलेक्शन को देखकर लगा सकते हैं।
उनकी लग्जरी गाड़ी की बात करें तो उनके पास क्यू3 हुडई केटा मर्सिडीज बेंज सी कलास जैसे कारें शामिल हैं। इस कारों की किमत की बैत करें तो इन कारों की किमत करीबन 3 करोड़ रुपये हैं। अभिनेत्री लग्जरी लाइफ जीना पंसद करती हैं।
Published on:
02 Mar 2022 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
