
ravi kishan lifestyle
नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्मों में अपनी रोंमाटिक अंदाज के लिए जाने जानें वाले Ravi Kishan आज के समय में एक सफल एक्टर होने के साथ राजनीति में भी एक खास पहचान बना चुके हैं। लेकिन इन दिनों Ravi Kishan एक बयान के चलते बड़ी मुसीबत में फसे हुए है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने उन पर हमला बोला है। और उनके साथ कई बड़े राजनेता से लेकर बॉलीवुड जगत की हस्तिया भी समर्थन में उतर चुकी हैं।
View this post on InstagramA post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) on
दरअसल, रवि किशन ने ड्रग्स मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा था, ‘ कि जब बॉलीवुड में ड्रग्स की बात शुरू हुई, तो इसे पूरी तरह से ख़त्म कर देना चाहिए। मोदी जी देश में सफाई अभियान चला रहे हैं और जो कुछ लोग बॉलीवुड में इस ज़हर को फैला रहे हैं, खत्म करना चाहिए।’ रवि किशन ने इसके पीछे पड़ोसी देश की साज़िश को जिम्मेदार ठहराया था”।
फिर क्या था रवि किशन का यह बयान ऐसा वायरल हुआ कि आम जनता के पास से होता हुआ सीधे संसद तक पहुंच गया है। बीजेपी सांसद रवि किशन पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि ये वो लोग ही जो ‘जिस थाली में खाते है, उसी में छेद कर रहे हैं।’
अब यह बात तो रवि किशन के राजनीतिक सफर की है जिसकी शुरुआत उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ की थी। कांग्रेस पार्टी में रहते हुए उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनावों में जौनपुर संसदीय क्षेत्र से खड़े हुए थे लेकिन जनता ने उन्हें अपना सही उम्मीदवार नही समझा और वो उस जगह से चुनाव हार गए। जबकि जौनपुर रवि किशन की जन्मभूमि भी है। इसके बाद हार का सामना देखने के बाद उन्होंने साल 2017 में बीजेपी का दामन पकड़ना उचित समझा और पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर सीट से उतरे, जहां उन्हें जीत हासिल हुई।
रवि किशन ने बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा में अपने अभिनय के दम पर वो सब कुछ हासिल कर लिया जिसकी किसी ने उम्मीद भी नही की थी। हंसमुख और मासूम सा चेहरा दिखने वाले रवि किशन बेशुमार कई संपंति के मालिक है इतना ही नही उनकी शानशौकत भी रईसों से अलग है उन्हें लग्जरी गाड़ियों का शौक हैं। और इसी के चलते उनके पास कई लग्जरी गाडियां भी हैं, जिनमें जगुआर, मर्सिडीज़ बेंज, बीएमडब्लू और इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं।
रवि किशन के पास करोड़ों की चल और अचल सम्पत्ति है। जिसका जानकारी उन्होंने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में नामांकन के दौरान दी थी।
View this post on InstagramHer name is छन छन दूर बैठी है गौर से देखना..
A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) on
रवि किशन को महंगी गाड़ियों के साथ साथ महंगी और आधुनिक बाइक का भी शौक है। उनके पास हार्ले डेविडसन जैसी महंगी बाइक है। इसके अलावा उन्हें रिवॉल्वर और राइफल रखने का भी शौक है। आपको बता दें कि रवि किशन ने प्रीति से काफी लंबे समय तक चले रिलेशनशिप के बाद शादी की थी। उनके 4 बच्चे हैं, जिनमें 3 बेटियां और एक बेटा है।
Updated on:
16 Sept 2020 09:42 am
Published on:
16 Sept 2020 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
