
Bhojpuri song Hello Kaun
इस गाने को रितेश पांडे पर ही फरमाया गया है साथ ही इस गाने को स्नेहा उपाध्य ने मिलकर गाया है। गाने को आशीष वर्मा ने लिखा और म्यूजिक ने दिया है। वहीं इस गाने के बोल 'हैलो कौन' ने टिकटॉक पर भी छाया हुआ है। टिकटॉक यूजर्स इस गाने पर कई तरह की वीडियो बना रहें है। सोशल मीडिया पर इस गाने को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है। इस गाने ने आते ही दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया है। रितेश ने गाने का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें इस गाने को 2 दिन में 1 करोड़ यानी 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ की बात लिखी हुई है।उन्होंने अपने इस गाने का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन दिया,'2 दिन में 1 करोड़ व्यूज़ पार।' बता दें कि रितेश पांडे का फेमस भोजपुरी गाना 'गोरी तोर चुनरी' इस साल के टॉप 10 सर्चिंग लिस्ट में शामिल हो चुका है। इस साल इस गाने की काफी धूम रही।
Published on:
27 Dec 2019 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
