
RRR 2 को डायरेक्ट नहीं करेंगे राजामौली
RRR 2: एसएस राजामौली के पिता और आरआरआर फिल्म के राइटर विजेंद्र प्रसाद ने कन्फर्म किया है कि वे राम चरण और जूनियर Ntr स्टारर फिल्म RRR का सीक्वल लाएंगे। इस ऑस्कर विनिंग फिल्म को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है कि पार्ट 2 में आरआरआर की स्टोरी लाइन पहले से बिलकुल अलग होगी। यानी कि कहानी इस बार पहले से बिलकुल अलग नजर आएगी।
राइटर विजेंद्र प्रसाद ने फिल्म के अगले भाग के आने की खबर की पुष्टि करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया है। विजेंद्र प्रसाद ने बताया है कि हो सकता है कि इस बार RRR 2 को एसएस राजामौली डायरेक्ट न कर पाएं! एक तेलुगू चैनल के माध्यम से विजेंद्र ने बताया कि -'हम लोग राम चरण और जूनियर एनटीआर की RRR का सीक्वल तैयार कर रहे हैं। ये फिल्म एसएस राजामौली या फिर कोई और डायरेक्ट कर सकता है।'
राजामौली देंगे आगे कई और बड़ी फिल्में
उन्होंने आगे बताया, ''एसएस राजामौली एसएसएमबी 29 का काम पूरा करने के बाद ही RRR 2 पर काम शुरू कर सकते हैं। एसएसएमबी 29 में महेश बाबू हैं और ये फिल्म RRR से कहीं ज्यादा बड़ी होगी। एसएसएमबी 29 खत्म करने के बाद एसएस राजामौली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम शुरू करना चाहते हैं।'' यही वजह है कि राजामौली इस फिल्म को सीधे तौर पर डायरेक्ट नहीं करेंगे।
आरआरआर 2 का अभी सिर्फ प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हुआ है। दर्शकों को ये फिल्म देखने के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा। ऐसा भी कहा जा रहा था कि एसएस राजामौली हॉलीवुड में काम करने के लिए जा सकते हैं। हालांकि इस खबर की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। राजामौली अभी इंडिया में ही काफी धमाका करने वाले हैं।
राजामौली की आरआरआर रही थी सुपरहिट
बता दें, राजामौली के डायरेक्शन में बनी RRR दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। ये फिल्म सिर्फ देश भर में ही नहीं विदेशों में भी पसंद की गई। इस फिल्म का गाना नाटू नाटू एक ऑस्कर विनिंग सॉन्ग है। फिल्म राम चरण और जूनियर एनटीआर के कंधों पर टिकी हुई थी।
दोनों स्टार्स इस फिल्म में कमाल का काम करते दिखाई दिए। फिल्म में सरप्राइज एलिमेंट के तौर पर बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट भी मौजूद रहीं जो कि राम चरण के अपोजिट दिखीं थी। अब ऐसे में अगले भाग में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा ये जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
Published on:
11 Jul 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
