26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

41 दिनों की कठिन साधना, दर्शकों के बीच पहुंचे नंगे पैर, काले वस्त्रों में दिखे राम चरण, जाने क्या हैं इसके पीछे का रहस्य

फिल्म ‘आरआऱआर’ को दर्शकों की और से काफी ज्यादा मिल रहा हैं प्यार। बता दे कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे राम चरण की इस फिल्म में एंट्री सीन काफी शानदार रहा हैं। हजारों की भीड़ के बीच में में फिल्माया गया। ब्रिटिश सरकार के पुलिस थाने को घेरने पहुंची पुलिस में एक खास स्वतंत्रता सेनानी को पकड़ने के लिए पुलिस अफसर बने राम चरण का संघर्ष सिनेप्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा हैं।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 05, 2022

rrr star ram charan walks bare foot among fans 41 days worship custom

rrr star ram charan walks bare foot among fans 41 days worship custom

इस फिल्म में राम चरण की दमदार एक्टिंग ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। यह फिल्म बाक्स आफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई कर रहा हैं। इस फिल्म की लोकप्रियता देश में ही नहीं बल्कि इस फिल्म का जादू विदेश में भी देखने मिल रहा हैं। फिल्म के क्लाइमेक्स काफी शानदार रहा हैं। राम चरण प्रभु श्री राम की तरह भगवा पहन तीर बरसाने का कारनामा तो जिसने देखा, वही इसका असर जान सकता है।

बता दे कि इस फिल्म की अभिनय की इस साधना की सफलता के लिए राम चरण फिल्म की रिलीज के साथ ही एक और साधना इन दिनों कर रहे हैं। हाल ही में अभिनेता मुंबई के गेयटी थिएटर में दर्शकों के साथ अपनी फिल्म ‘आरआऱआर’ देखने राम चरण नंगे पैर पहुंचे।इतने बड़े सितारे को दर्शकों के बीच नंगे पैर देख हर कोई हैरान हो रहा हैं। अभिनेता की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। दरअसल राम चरण 41 दिनों की एक कठिन साधना के बीच में हैं, आइए इस साधना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

राम चरण जब मुंबई के गेयटी थिएटर पहुंचे तो एक बात ने सबका ध्यान खीच लिया। बता दे की इस दौरान राम चरण का पहनावा देखने लायक था। राम चरण यहां काले रंग के कुर्ता और पाजामे में नज़र आए। उनके हाथ में भगवा रंग का कपड़ा और गले में रुद्राक्ष की माला भी थी।

दरअसल, सुपर स्टार राम चरण हमेशा से अय्यपा स्वामी के भक्त रहे हैं और वह कई वर्षों से 'माला' के साथ मंदिर जाते रहे हैं। इसे भक्त अयप्पा माला कहते हैं। बता दे कि यह अयप्पा माला पहनना एक साधना का हिस्सा है।

बता दे कि ऐसे साधना के कारण भक्त को काले कपड़े पहनने होते हैं। ये साधना लगातार 41 दिनों तक चलती है और इस दौरान भक्त केवल शाकाहारी भोजन करते हैं। इस साधना को जो भी करता हैं वह 41 दिनों तक नंगे पैर चलते हैं। ये साधना पूरी होने के बाद भक्त केरल स्थित सबरीमाला के अय्यप्पा स्वामी मंदिर जाकर इस अनुष्ठान का समापन करते हैं।

आपको बता दे कि राम चरण यह साधना आज से नहीं बल्कि करीबन बीस साल की उम्र से ही इस अनुष्ठान का निष्ठापूर्वक पालन करते आ रहे हैं। वह इस अनुष्ठान का पालन साल में दो बार पूरी श्रद्धा के साथ करते हैं। इस दौरान वह माथे पर चंदन भी लगाए रहते हैं।

यह भी पढ़ें- एक्टिंग का ऐसा जुनून कि पहली फिल्म में किया मुफ्त में काम, सालों बाद मिले इतने पैसे