11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सैराट’ की अभिनेत्री रिंकू दिखती हैं अब ऐसी, फोटो हुई वायरल

'सैराट' की अभिनेत्री रिंकू दिखती हैं अब ऐसी

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Jul 21, 2018

rinku rajguru

डायरेक्टर नागराज मंजूले की फिल्म 'सैराट' साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह एक मराठी फिल्म थी। यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म में अभिनेत्री रिंकू राजगुरु और उनके अपोजिट आकाश ठोसर ने मुख्य भूमिका निभाया था।

rinku rajguru

फिल्म 'सैराट' में मुख्य भूमिका अदा करने वाली अभिनेत्री रिंकू राजगुरु की अब दो साल बाद मेकओवर की फोटोज वायरल हो रही है। इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रिंकू ने फिल्म मेें अपनी एक्टिंग का जबरदस्त जलवा बिखेरा था।

rinku rajguru

रिंकु के इन दिनों जो फोटोज वायरल हो रहे हैं उसमें वो बेहद सुंदर लग रही हैं। वह पहले से कुछ ज्यादा ही बदल गई हैं। गौरतलब है कि रिंकू ने सुंदर दिखने के लिए अपना वजन भी घटाया है।

rinku rajguru

'सैराट' मूवी रिंकू की पहली फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने साल 2017 में कन्नड़ फिल्म 'Manasu Mallige' में काम किया था। बता दें कि यह फिल्म कन्नड़ भाषा में 'सैराट' की रिमेक थी।

rinku rajguru

गौरतलब है कि रिंकू को 'सैराट' मूवी के लिए मराठी फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। नागराज मंजुले की निर्देशित फिल्म 'सैराट' का क्रेज दूसरी फिल्म इंडस्ट्री पर भी देखने को मिला। 'सैराट' का कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, बंगाली, हिंदी में रीमेक बना। 'सैराट' की हिंदी रिमेक 'धड़क' 20 जुलाई, 2018 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज की गई।