17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सालार’ पार्ट 2 के नाम का हुआ खुलासा, दिल दहला देगा प्रभास की फिल्म का एक्शन

Salaar Part 2 Name Revealed: प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने रिलीज के पहले ही दिन इतिहास बना दिया है और यह साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। इसके साथ ही, इस फिल्म के दूसरे पार्ट के नाम का खुलासा हो गया है।

2 min read
Google source verification
salaar_part_2_name_revealed_action_of_prabhas_next_film_will_thrill_your_heart.jpg

Salaar Part 2: 'सालार पार्ट 2' का टाइटल हुआ रिवील

Salaar Part 2 Name Revealed: प्रशांत नील के डायरेक्शन बनी फिल्म ‘सालार: पार्ट 1 – सीजफायर’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस दोनों से अच्छे रिस्पांस मिल रहे हैं। जिस वजह से ‘सालार’ ने बंपर ओपनिंग की है। फिल्म के क्लाइमेक्स ने लोगों को खींचकर रखा है। फिल्म डायरेक्टर ने ऐसे मोड़ पर कहानी को रोका है जिसके लिए लोग इसके पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार करेंगे कि किस तरह का ट्विस्ट आएगा। सालार के दूसरे पार्ट का टाइटल लास्ट क्रेडिट्स में ही रिवील कर दिया गया है। आइए जानते हैं 'सालार पार्ट 2' किस नाम से रिलीज होगी।

जानिए क्या है 'सालार पार्ट 2' का नाम
‘सालार’ का एक पार्ट रिलीज हो चुका है और अब इसका दूसरा पार्ट 1 या 2 साल में आने वाला है। साल शुरुआत में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। इस दौरान ही इसके दूसरे पार्ट के आने का संकेत दे दिया गया था। वहीं पार्ट 1 के लास्ट क्रेडिट में फिल्म के सीक्वल का टाइटल भी रिवील कर दिया गया है। सालार: पार्ट 2 का टाइटल ‘शौर्यांग पर्व’ होगा। ‘शौर्यांग पर्व’ वह कबीला है जिससे प्रभास का किरदार देवा संबंधित है। फिल्म का दूसरा भाग में देवा पता लगाएगा कि वरदा (पृथ्वीराज) कैसे उसका दुश्मन बन गया।

यह भी पढ़ें: 'सालार' 175 करोड़ से ओपनिंग कर इंडियन सिनेमा में रचा इतिहास, पहले दिन की कमाई हुई बवंडर

वहीं, बात करें ‘सालार’ की तो फिल्म ने रिलीज होते ही तेजी से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। शुक्रवार को इसका पहला दिन था, और सभी शोज हाउसफुल रहे। ‘सालार’ ने अपनी ओपनिंग दिन 95 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, जिससे यह फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। सालार को केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू रेड्डी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। फिल्म की काफी तारीफ हो रही है।