
Samantha Ruth Prabhu New Web Series: साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु वरुण धवन के साथ ‘सिटाडेल’ में नजर आएंगी। ये हॉलीवुड सीरीज का हिंदी वर्जन है। इसी के साथ ही उनकी नई वेब सीरीज का नाम भी फाइनल हो गया है।
बताया जा रहा है कि ‘सिटाडेल’ के डायरेक्टर राज और डीके के साथ उन्होंने एक और वेब सीरीज साइन की है। ये दोनों ही इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के साथ एक्ट्रेस रोमांस करती दिखाई देंगी।
‘रक्त ब्रह्माण्ड’ (Rakth Brahmand) इस सीरीज का वर्किंग टाइटल है जिसे राही अनिल द्वारा निर्देशित किया जाएगा। सीरीज का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, सामंथा इस साल अगस्त के महीने में इसकी शूटिंग शुरू कर सकती हैं। ये सीरीज भविष्य की दुनिया में सेट एक काल्पनिक ड्रामा है और इसे बड़े बजट पर बनाया जाएगा।
सामंथा के ने अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तरफ इशारा करते हुए कहा- “मैं इसमें अपना बेस्ट देने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। अभी मैं अपने नए रोल के लिए ट्रेनिंग भी ले रही हूं। मैं जिन प्रोजेक्ट्स पर काम करती हूं। उन सब से मैं कुछ न कुछ सीखती हूं, ये मुझे काफी पसंद है।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सामंथा ने मायोसाइटिस बीमारी की वजह से काम से ब्रेक लिया था। अब वो पूरी तरह से काम पर वापसी करने के लिए तैयार हो रही हैं। जल्द ही वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग करती दिखाई देंगी।
Updated on:
21 Jul 2024 05:51 pm
Published on:
21 Jul 2024 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
