13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक के बाद सामंथा रुथ को हुई ये बीमारी, गंभीर हालत में शेयर की फोटो, लिखा- मैंने अतीत में…

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नेबुलाइजर का इस्तेमाल करते हुए फोटो शेयर की है। एक्ट्रेस 'सामान्य वायरल' संक्रमण से जूझ रही हैं। उन्‍होंने लोगों को ऐसे में अनावश्यक दवाओं से बचने की सलाह दी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jul 03, 2024

Samantha Ruth Prabhu

Samantha Ruth Prabhu

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों 'सामान्य वायरल' संक्रमण से जूझ रही हैं। उन्‍होंने लोगों को ऐसे में अनावश्यक दवाओं से बचने की सलाह दी है। सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नेबुलाइजर का इस्तेमाल करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसमें उन्‍होंने बताया कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिस्टिल्ड वॉटर का मिश्रण जादू की तरह काम करता है।

सामंथा ने फोटो शेयर कर दवा खाने पर दी सलाह

सामंथा ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ''किसी आम वायरल के लिए दवा लेने से पहले वैकल्पिक उपाय आजमाने पर विचार करें। एक विकल्प में नेबुलाइजर का प्रयोग करना लाभदायक है। इसमें हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिस्टिल्ड वॉटर का मिश्रण जादू की तरह काम करता है। वैकल्पिक दवा के अनावश्यक उपयोग से बचें।''

सामंथा ने हीना खान को कहा "योद्धा"

इस सप्ताह की शुरुआत में सामंथा ने ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही एक्‍ट्रेस हिना खान को "योद्धा" कहा था। सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हिना की एक वीडियो भी पोस्‍ट की। क्लिप में हिना अपनी कीमोथेरेपी के लिए जाती हुई नजर आ रही थी। सामंथा ने क्लिप के साथ कैप्शन लिखा, "आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं, हिना खान आप योद्धा हो।''

सामंथा को है ‘मायोसिटिस’

सामंथा को 2022 में मायोसिटिस नामक एक ऑटोइम्यून स्थिति का पता चला था। उन्‍होंंने हाल ही में अपने पॉडकास्ट पर स्वस्थ खाने और कुछ प्रकार के खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों से बचने के महत्व के बारे में बात की थी। एक्‍ट्रेस ने हानिकारक उत्पादों का विज्ञापन करने पर भी अपनी गलती स्वीकार की। सामंथा ने कहा, ''मैंने अतीत में गलतियां की हैं जब मुझे कुछ भी नहीं पता था लेकिन, अब मैंने कई ऐसे विज्ञापन लेना बंद कर दिया है। मैं जो कहती हूं, उसे खुद भी करती हूं।''

सामंथा रुथ वर्कफ्रंट

अप्रैल में सामंथा ने अपने प्रोडक्शन बैनर ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स के तहत अपनी पहली तेलुगु फिल्म की घोषणा की जिसका नाम 'बंगारम' रखा गया है। वह अगली बार वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल: हनी बनी' में नज़र आएंगी। अप्रैल में सामंथा ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स' के तहत अपनी पहली तेलुगु फिल्म 'बंगाराम' की घोषणा की। वह अगली बार वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल: हनी बनी' में दिखाई देंगी।