27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालों बाद इस एक्ट्रेस का खुलासा, बेटे के लिए मां ने किया 13 की उम्र में शोषण, ब्लैंक चेक करवाया साइन, खुद की शादी..

संगीता ने मां के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है।

2 min read
Google source verification
Sangeetha Krish

Sangeetha Krish

साउथ एक्ट्रेस संगीता कृष उस समय सुर्खियों में आ गई थीं जब उनकी मां भानुमति ने तमिलनाडु स्टेट एसोसिएशन फॉर वुमेन में बेटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मों ने आरोप लगाए थे कि उनकी बेटी संगीता ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया और संपत्ति को हड़प लिया। अब संगीता ने मां के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है।

दरअसल, संगीता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी है। इसमें अभिनेत्री ने बताया है कि उनकी मां 13 साल की उम्र से उनका शोषण कर रही है। साथ ही अभिनेत्री ने बताया कि उनकी मां ब्लैंक चेक पर साइन करवाती थीं। संगीता ने पोस्ट में लिखा, 'प्यारी मां, इस दुनिया में लाने के लिए शुक्रिया। मेरी स्कूलिंग बंद करवा कर 13 की उम्र से काम करवाने के लिए शुक्रिया। ब्लैंक चेक पर मुझसे साइन करवाने के लिए शुक्रिया। अपने शराबी और ड्रग्स के आदी बेटे को हर सुविधा देने के लिए मेरा शोषण किया। अपने हर फैसले में मुझे किनारे करने के लिए शुक्रिया।' साथ ही उन्होंने लिखा, 'मेरी शादी नहीं करवाने के लिए शुक्रिया जब तक कि मैंने खुद रास्ता नहीं निकाल लिया।'

अभिनेत्री ने आगे लिख, 'मेरे पति को लगातार परेशान करने और मेरे परिवार की शांति छीनने के लिए शुक्रिया। शुक्रिया यह सिखाने के लिए कि एक मां को कैसा नहीं होना चाहिए। सभी झूठे आरोपों के लिए शुक्रिया। जाने-अनजाने आपने मुझे एक 'बेवकूफ' बच्चे से एक योद्धा की तरह लड़ना सिखाया। अब मैं एक मेच्योर, मजबूत और बोल्ड महिला हूं। उम्मीद है कि एक दिन आप इस झूठे घमंड से बाहर निकलेंगी और मुझ पर गर्व करेंगी।'