11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब सपना भोजपुरी सॉन्ग ‘सईयां जी दिलवा मांगेले…’ पर लगीं थिरकनें, खेसारी भी खड़े होकर बस देखते रह गए

सपना ने स्टेज पर अपने डांस से मचाया गदर।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Aug 05, 2018

sapna chaudhari

sapna chaudhari

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इन दिनों अपने नए-नए लुक और बॉलीवुड के गानों पर डांस के कारण चर्चा में हैं। वैसे भी वह हमेशा से ही अपने नए अंदाज में डांस को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल फिलहाल की बात करें तो इस समय उनका रुझान भोजपुरी की ओर ज्यादा देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पहले ही उनका सुपरस्टार रवि किशन की फिल्म 'बैरी कंगना2' में आइटम नंबर करते हुए नजर आई थीं उनके डांस को फैंस काफी अच्छा रिस्पांस दे रहे थे। बहरहाल, अब इनका नया डांस भोजपुरी गाने 'सईयां जी दिलवा मांगेले...' पर वायरल हो रहा है।







किसी इवेंट का है वीडियो

सपना चौधरी को ज्यादातर इवेंट्स अटेंड करने के लिए बुलाया जाता है। बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी सपना को वहां से लौटने के बाद काफी नेम और फेम मिला। उनके डांस को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित रहते हैं। ऐसे में वह किसी इवेंट में जाती हैं तो धमाल ही मचा जाती हैं और हर कोई दीवाना हो जाता है। बता दें कि इन दिनों इनका जो वीडियो वायरल हो रहा है वह इस साल के फरवरी माह का है। सपना बिहार के गया जिले में एक इवेंट के दौरान पहुंची थी। भोजपुरी के गीत 'सईयां जी दिलवा मांगेले...' पर जोरदार ठुमके लगाए। इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि गाने के आखिर में भोजपुरी सुपरस्टार एक्टर खेसारी लाल यादव की भी स्टेज पर एंट्री होती है। उनके आते ही दर्शकों में रोमांच और भी बढ़ जाता है और खएसारी लाल बस उनके डांस को देखते रह जाते हैं।







खेसारी और सपना की जोड़ी ने हंगामा ही बरपा है

खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी की जोड़ी ने जब-जब स्टेज पर डांस किया है। हर बार हंगामा ही मचाया है। दोनों सुपरस्टार के एक साथ एंट्री होने पर लोगों में ऐसा खुमार छा जाता है कि लोग खुद भी स्टेज पर जाकर उनके साथ नाचने लगेंगे। फिलहाल, सपना की बढ़ती डिमांड को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी लोकप्रियता कितनी बढ़ चुकी है।