
डांसर सपना चौधरी देश की टॅाप डांसर्स में से एक हैं। उन्हें आज पूरा देश जानता है। कभी छोटे कस्बों में लोगों का मनोरंजन करने वाली सपना अब देश की मशहूर पर्सनेलिटी हैं। बता दें हाल में सपना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ट्रान्सपेरेंट कपड़ो के कारण वह ट्रोल की जा रही हैं।

अनजाने में पहने इन कपड़ो के कारण लोग उन्हें तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सपना अब बॅालीवुड की ओर रुख कर चुकी हैं। उन्होंने इस साल दो फिल्मों के आइटम सॅान्ग पर डांस किया।

इसके अलावा हाल में सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग 'राम की सू ' रिलीज हुआ है। इस गाने में वह काले लहंगे और नीली चोली में रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं।

गौरतलब है कि आजकल सपना अपने मेकओवर के लिए भी चर्चा में रहती हैं। उनके पुराने लुक और अभी के लुक में जमीन-आसमान का अंतर देखा जा सकता है।