
Sapna Chaudhary
हरियाणा की मशहूर डासंर और रागिनी सिंगर सपना चौधरी इन दिनों इंटरनेट पर काफी छाई हुईं हैं। उनका कोई भी वीडियोे सोशल मीडिया पर आता है तो बस चंद समय में ही वायरल हो जाता है। सपना का एक वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है। इसमें वह कार की बैक सीट पर बैठकर अपने डांस का जलवा बिखेर रही हैं। वह 'बिग बॉस 11' की भी कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। वहां से लौटने के बाद से उन्हें काफी नेम और फेम मिला।
View this post on InstagramA post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary) on
गोविंदा के गाने पर किया डांस
सपना वीडियो में कार की पिछली सीट पर बैठी हुई हैं। साथ ही कार में गोविंदा और रविना टंडन की फिल्म का मशहूर गीत 'किसी डिस्को में जाएं...' पर डांस कर रही हैं। इसमें वह काफी मस्त अंदाज में नजर आ रही हैं। जितना डांस का मजा वह स्टेज पर लेकर डांस करती हैं उतना आनंद वह रियल लाइफ में भी लेती हैं। इसमें उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी हैं। इस वीडियो को सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउट पर शेयर किया है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
इन फिल्मों में चलाया अपने डांस का जादू
बता दें कि सपना ने केवल हरियाणवी गानों पर ही अपने डांस का जलवा नहीं बिखेरा है बल्कि वह पंजबी, भोजपुरी और बॉलावुड में अपने डांस का जादू चला चुकी हैं। सपना, अभय देओल के साथ हिंदी फिल्म 'नानू की जानू' के एक गाने में नजर आ चुकी हैं। हाल में उन्होंने भोजपुरी फिल्म 'बैरी कंगना 2' में आइटम नंबर करती नजर आई थीं। इसे अलावा वे पंजाबी के स्पेशल सॉन्ग में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।
इतना ही नहीं सलवार-सूट पहनने वाली ये गांव की छोरी वेस्टर्न लुक में फोटोशूट करवा चुकी है। उनकी इन तस्वीरों को भी फैंस ने खूब सराहा था। गौरतलब है कि सपना चौधरी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वे 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' में एक्टिंग करती नजर आएंगी।
Published on:
21 Sept 2018 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
