30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने राधा बनकर कृष्ण जी के साथ जमकर लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो

Sapna Choudhary Holi Song: जब कृष्‍ण की 'राधा' बन नाचीं सपना चौधरी, खूब खेली फूलों की होली....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Mar 20, 2019

sapna choudhary

sapna choudhary

होली का त्योहार हो और हरियाणवी डांसर, सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपना जलवा ना दिखाए तो ऐसा तो सपने में नहीं हो सकता। सपना हर मौके पर अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ खास इंतजाम करती ही हैं। इस होली (Holi 2019) भी सपना का एक वीडियो इंटरनेट पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है जिसमें वह राधा बन नाच रही हैं।







सपना बनी राधा, अब तक 3 लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
हाल ही में सपना चौधरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पहली अपनी छवि से हटकर कुछ अलग करती दिखाई दे रही हैं। दरअसल, इस वीडियो में सपना कृष्ण के रूप में सजे एक शख्स के साथ फूलों की होली खेलती नजर आ रही हैं। उनका अंदाज काफी दिलचस्प है क्योंकि सपना चौधरी को इस तरह के आयोजनों में कम ही देखा जाता है। उनके इस राधा के रूप को तीन लाख से ज्‍यादा लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं। वीडियो में सपना चौधरी पीले रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं। डांस करते हुए वह काफी खुश नजर आ रही हैं।

होली का मजा चौगुना कर देंगे सपना ये गाने
होली पर सपना के गानों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। उनके गानों की खासियत भी यही है कि पैर खुद ब खुद थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं। सपना चौधरी (Sapna Chaudhry) का फेमस गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल— (Teri Aakhya ka yo Kajal Song) हरियाणवी म्यूजिक लवर्स के फेवरिट गानों में से एक है। यह गाना जगह-जगह डीजे पार्टी और शादियों में बजते हुए सुना जा सकता है। इस होली ये गाना भी खूब सुनाई दे रहा है। होली मिलन समारोहों में ये गाना पहली पसंद है।

सपना के ये गाने भी है खूब फेमस
सपना का 'तू चीज लाजवाब' भी काफी पॉपुलर है। इसी तरह 'दौड़ की छोरी','बंदूक चालेगी', 'तेरे ठुमके सपना चौधरी','ठेके वाली गली' उनके सबसे लोकप्र‍िय गाने हैं।

होली पर इन गानों ने यूट्यूब पर बाकी बॉलीवुड और भोजपुरी गानों को टक्‍कर दे रखी है। बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद वह और भी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी हैं और उनकी डांस परफॉरमेंस भी और ज्यादा लोकप्रिय हो गई हैं।