
kamal haasan with daughters
साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने पिछले दिनों एक चैट शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले थे। साथ ही उन्होंने इस शो में माइकल कोर्सेल के साथ अपने ब्रेकअप पर भी चौंकाने वाली बातें बताई थी। श्रुति ने यह भी बताया था कि कैसे उन्हें शराब की लत लग गई थी। उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने शराब पीना छोड़ा तो उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।
शो में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें व्हिस्की पीने की लत गई थी। उन्होंने लंबे समय तक शराब पी। बाद में उन्होंने एक ब्रेक लिया और ये सबकुछ छोड़ने का फैसला किया। जब उन्होंने शराब पीना छोड़ा तो वह बीमार हो गईं। हालांकि उन्होंने इसके बारे में किसी को नहीं बताया। यहां तक की अपनी बीमारी के बारे में दोस्तों तक को नहीं बताया। उन्होंने डॉक्टर से अपना इलाज करवाया और खुद को ठीक करने की कोशिश कर रही थीं। उनका कहना है कि वह इस चीज से कभी परेशान नहीं होती कि लोग उनके बारे में क्या कहेंगे।
शो में उन्होंने माइकल कोर्सेल के साथ ब्रेकअप के बारे में कहा कि माइकल शांत प्रकार का था। साथ ही उन्होंने कहा,'वह एक बहुत ही भावुक व्यक्ति था, इसीलिए वे उन्हें संभाल सकते थे।' अंत में उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बहुत अच्छा अनुभव था।
Published on:
13 Oct 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
