24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बॉडीगार्ड’ फिल्म के डायरेक्‍टर सिद्दीकी का हार्ट अटैक से निधन, 63 की उम्र में ली अंतिम सांस

Siddique director: सिद्दीकी इस्माइल साउथ के बडे़ डायरेक्टर में से एक थे उन्होंने सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड को डायरेक्ट किया था।

2 min read
Google source verification
siddique_director.jpg

‘बॉडीगार्ड’ फिल्म के डायरेक्‍टर सिद्दीकी का हार्ट अटैक से निधन

Siddique director: साउथ सिनेमा को बहुत बड़ा झटका लगा है इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर सिद्दीकी (Siddique) ने 63 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिद्दीकी ने 8 अगस्त को अस्पताल में आखिरी सांसे ली। दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया है। बता दें कि सिद्दीकी ने सलमान खान (Salman Khan) की हिंदी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ (Bodygaurd) का निर्देशन किया था।

दिल का दौर पड़ने की वजह से अस्पताल में थे सिद्दीकी
खबरों के अनुसार सिद्दीकी को सोमवार के दिन दिल का दौरा पड़ा था उन्हें तुरंत कोच्चि के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने तक उनकी हालत काफी ज्यादा गंभीर हो गई थी अस्पताल में डॉक्टरों ने सिद्दीकी को बचाने की तमाम कोशिशे की लेकिन वो उनको बचाने में कामयाब नहीं हो पाए।

श्रद्धांजलि देने के लिए यहां रखा जाएगा पार्थिव शरीर
जानकारी के अनुसार सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को कदवंथरा के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में 9 Aug, सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक रखा जाएगा। इसके बाद श्रद्धांजलि देने के लिए उनका शव उनके घर रखा जाएगा, फिर बुधवार की शाम 6 बजे सिद्दीकी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इस फिल्म से निर्देशन में आए थे सिद्दीकी
'सिद्दीकी-लाल' की जोड़ी के रूप में उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत की थी उनकी पहली फिल्म साल 1989 में आई ‘कालातीत कॉमेडी रामजी राव स्पीकिंग’ थी। इसके अलावा उनकी फिल्मों की लिस्ट में ‘हरिहर नगर’ (1990), ‘गॉडफादर’ (1991), ‘वियतनाम कॉलोनी’ (1992),’ काबूलीवाला’ (1993), और ‘हिटलर’ (1996) और ‘बॉडीगार्ड’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: बैंकॉक से शॉपिंग कर के लौट रही स्टार एक्टर की पत्नी का निधन, सामने आई बड़ी वजह

सलमान खान की इस फिल्म को किया था डायरेक्ट
बता दें कि सिद्दीकी ने ‘बॉडीगार्ड’ के हिंदी रीमेक का निर्देशन किया। जिसमें सलमान खान फिल्म के हीरो थे ये फिल्म साल 2011 में आई थी। रिलीज के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म के तमिल वर्जन को भी सिद्दीकी ने ही निर्देशित किया था जिसका नाम ‘कवलन’ था उसमें विजय ने मेन लीड किया था।