
Rahul ramakrishna
तेलुगू फिल्मों के एक्टर राहुल रामकृष्णा ने सोशल मीडिया पर खुद के बारे में एक सनीसनीखेज खुलासा किया है। एक्टर के खुलासे से पूरी इंडस्ट्री हिल गई है। दरअसल, एक्टर ने सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए बताया कि बचपन में उनका यौन शोषण हुआ था। बता दें कि राहुल ने फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में विजय देवराकोंडा के दोस्त की भूमिका निभाई थी, जिसके बाद वह काफी फेमस हो गए।
राहुल ने ट्वीट कर लिखा,'यह बहुत तकलीफदेह है। बचपन में मेरा रेप हुआ था। मुझे नहीं पता कि इस बारे में मैं और क्या कह सकता हूं सिवाय इसके कि इसके बाद में खुद को जानना चाहता हूं।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा,'मुझे लगता है कि जिंदगी में काफी खालीपन होता है। मैं इस घटना को अपनी जिंदगी में एक 'ब्लैक होल' की तरह मानता हूं। इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहता।'
एक्टर इस बात को याद कर बहुत दुखी नजर आए। उन्होंने लिखा,'हां, यह बहुत दर्दनाक है। बेहद नृशंस है लेकिन यह इसमें शामिल दूसरे व्यक्ति के बारे में भी बताता है। यह आपको पीड़ित नहीं बनाता। आप एक दाग के साथ योद्धा बन जाते हैं। मैं अपने ऊपर थोपे गए क्राइम के साथ जी रहा हूं। इसमें कभी मुझे न्याय नहीं मिलेगा। अपने लोगों को भला बनने के लिए बोलिए।'
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
राहुल की ये ट्वीट चर्चा का विषय बन गए हैं। इसके बाद कई लोगों ने राहुल की बहादुरी की तारीफ भी की है। बता दें कि राहुल ने फिल्मों में आने से पहले कुछ समय के लिए जर्नलिस्ट का काम भी किया था। फिर वह तेलुगू फिल्मों में काम करने लगे। अपनी शॉर्ट फिल्म 'साइनमा' से चर्चा में आए राहुल हाल में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंटपुरम लो' में दिखाई दिए थे।
Published on:
22 Jan 2020 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
