30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस अभिनेता ने क्रू को बाटी सोने की अंगूठियां, दो फिल्मों के लिए मिले 130 करोड़, पड़ी रेड, शाहरुख, सलमान भी…!

दो फिल्मों के लिए साउथ के इस सुपरस्टार को मिली 130 करोड़ फीस, ऐसे हुआ खुलासा....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Mar 15, 2020

Vijay Thalapathi

Vijay Thalapathi

साउथ सुपरस्टार विजय थलापति (Vijay Thalapathi) पिछले काफी दिनों से फिल्मों के एवज में मिलने वाली अपनी फीस को लेकर काफी चर्चा में हैं। दरअसल, पिछले दिनों उनके घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था। उन पर 300 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का आरोप था। बताया जा रहा कि छापे में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने विजय के घर से 65 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम जब्त की थी। इस दौरान आईटी अधिकारियों ने विजय को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे भी किए।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विजय, बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान से भी ज्यादा फीस लेते होंगे।

दो फिल्मों के लिए मिले 130 करोड़
आईटी अधिकारियों के मुताबिक, विजय को उनकी दो फिल्मों की एवज में 130 करोड़ रुपए की फीस दी गई है। उन्हें ये फीस फिल्म 'बिगिल' और 'मास्टर' के लिए मिली है, जिनमें बिगिल (Bigil) के लिए उन्हें 50 करोड़ और आगामी फिल्म 'मास्टर' के लिए 80 करोड़ की फीस मिली है। हालांकि, जांच में यह बात भी सामने आई है कि विजय ने इस मोटी फीस का पूरा टैक्स जमा किया था।

अभिनेता को सेट से उठाकर लेकर ले गए थे आईटी अधिकारी
बता दें कि विजय के घर आईटी अधिकारियों की ये कोई पहली रेड नहीं थी, इससे पहले भी उन्हें फिल्म के सेट से उठाकर ले गए थे। उनकी पिछली फिल्म बिगिल (Bigil) सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने 300 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म की सफलता पर एक्टर ने फिल्म की टीम को सोने की अंगूठियां भी बांटी थीं। इसी दौरान फिल्म के फाइनेंसर अनबू के घर भी रेड मारी गई थी जिसमें आईटी अधिकारियों को 77 करोड़ रुपए बरामद हुए थे और उनका कोई लेखा—जोखा नहीं था।