
साउथ एक्ट्रेस फोटोज: राम्या, लक्ष्मी, समांथा, श्रुति हासन और अन्य ने 2020 कैलेंडर के लिए करवाया फोटोशूट
मुंबई। साउथ एक्ट्रेसेस लक्ष्मी मंचू, राम्या कृष्णन, समांथा अक्केनी, श्रुति हासन, ऐश्वर्या राजेश और खुशबू सुंदर ने फोटोग्राफर जी. वेंकट राम के 2020 कैलेंडर के लिए फोटोशूट करवाया है। फोटोशूट में राजा रवि वर्मा की पेंटिंग्स को रिक्रिएट किया गया है।
विद्वता की मिशाल पुदुकोट्टी की रानी के पोज को रिक्रिएट करतीं साउथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश।
साउथ एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने दमयंती का पोज रिक्रिएट किया है जिसमें वह 'नाला की कहानियां' एक बतख से सुनती नजर आ रही हैं।
कुरूपम की रानी के पोज को रिक्रिएट करतीं साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन।
साउथ एक्ट्रेस समांथा अक्केनी पेंटिंग में एक गर्भवती मां के पोज में है जिसके हाथ में नए जीवन के प्रतीक के रूप में एक फल है।
मंदिर जाकर आती महाराष्ट्र की महिला का पोज रिक्रिएट करतीं साउथ एक्ट्रेस खुशबू सुंदर।
View this post on InstagramA post shared by G.Venket Ram (@venketramg) on
फोटोशूट में आॅइकानिक पोज देती श्रुति हासन
View this post on InstagramA post shared by G.Venket Ram (@venketramg) on
रवि वर्मा की बेटी महाप्रभा को 'पापा आ रहे हैं' कहती मां का पोज रिक्रिएट करती शोभना।
View this post on InstagramA post shared by G.Venket Ram (@venketramg) on
महारानी लक्ष्मीबाई की पेंटिंग को रिक्रिएट करती एक महिला।
Published on:
04 Feb 2020 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
