
इस साल की शुरुआत से ही साउथ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया। हालांकि अभी साल के सिर्फ दो महीनें ही बीते हैं मगर कई फिल्में आने वाले महीनों में रिलीज होने वाली हैं। यानी की पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। तो चलिए जानते हैं की अब कौन सी फिल्में हैं जो रिलीज के साथ तहलका मचाने को तैयार हैं।
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ का प्रीक्वल, जिसको नाम दिया है- ‘कांतारा: चैप्टर 1’. पहला पार्ट 30 सितंबर 2022 को आया था। प्रीक्वल का ऐलान काफी वक्त पहले ही हो चुका है। एक पोस्टर आया, जिसमें एक्टर का ऐसा अंदाज दिख गया, जो सांसों को धीमा कर दें और उत्सुकता हो बढ़ा दे। इसपर अभी काम चल रहा है, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘कांतारा: चैप्टर 1’ को क्रिसमस वाले वीकेंड में रिलीज करने की बातें चल रही है।
‘पुष्पा' फिल्म 2021 में आई थी। लेकिन देखते ही देखते दुनियाभर में इतनी बड़ी बन गई कि सभी के दिल में पुष्पा ने जगह बना ली। दुनियाभर से फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। काफी वक्त तक इसका लोगों के बीच क्रेज बना रहा। अब कुछ दिन हुए ही थे कि सीक्वल का ऐलान हो गया। पहले टाइटल ‘पुष्पा 2: द रूल’ आया, फिर आया धांसू पोस्टर और आखिर में रिलीज डेट। बता दें की पिक्चर की शूटिंग चल रही है।
यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi की 'शोटाइम' OTT पर जल्द मचाएगी धमाल, तगड़े ट्रेलर ने दिखाया दम
यहां पढ़ें: टॉलीवुड की खबरें
जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ जल्द धमाल मचाने के लिए आ रही है। पिक्चर में आपको बॉलीवुड सितारे भी दिखाई देंगे। अब तक सिर्फ एक टीजर आया है जो की काफी दमदार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘देवरा’ दो अलग-अलग पार्ट्स में रिलीज होगी। जबकि पहला पार्ट 5 अप्रैल, 2024 को आ रहा है।
अब बात थलपति विजय की करते हैं। अभी वो अपनी ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ की शूटिंग में बिजी हैं। ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को वेंकट प्रभु डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में विजय डबल रोल में दिखाई देने वाले हैं। ये एक साइंस फिक्शन फिल्म बताई जा रही है, जो टाइम ट्रैवलिंग को लेकर होगी। ये पिक्चर इसी साल रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें:16 फरवरी 2024 लेकर आ रही 5 धमाकेदार फिल्में, नोट करे लें ये तारीख, मचेगा ओटीटी पर तहलका
Published on:
16 Feb 2024 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
