
विजय देवराकोंडा और चिरंजीवी
साउथ के ज्यादातर स्टार्स को उनके हंबल नेचर के लिए जाना जाता है। कुछ दिन पहले ही हैदराबाद में तेलुगु डिजिटल मीडिया फेडरेशन के इवेंट को विजय देवराकोंडा और चिरंजीवी ने एक साथ अटेंड किया। इसी बीच दोनों एक्टर्स ने अपने मिडल क्लास होने के बारे में मीडिया से बात भी की है। इन स्टार्स ने अपनी बाथरूम में की जाने वाली कुछ ऐसी हरकतों के बारे में बताया जिसे सुनकर ऐसा लगता है कि इतने अमीर स्टार्स भी बाथरूम में ऐसा कर सकते हैं क्या?
इवेंट में विजय देवराकोंडा और चिरंजीवी एक साथ बैठे हुए थे। दोनों ने इस इवेंट में परिवार और करियर से जुड़ी बातों के बारे में जिक्र किया था। इसी बीच विजय देवराकोंडा और चिरंजीवी ने अपनी मिडिल क्लास वाली आदतों पर भी बात किया है। विजय बोले - मेरी जिंदगी बहुत बदल गई है। लेकिन, दिमाग तौर पर मैं अभी भी मिडिल क्लास लड़का हूं। अभी भी मेरी आदत है कि जब शैंपू की बोतल लगभग खाली हो जाती है तो इसमें पानी डाल देता हूं ताकि फेंकने से पहले इसका पूरा इस्तेमाल कर लूं।
चिरंजीवी ने बताया कि वह ऐसा ही साबुन के साथ भी करते हैं। चिरंजीवी ने बताया- मैं छोटे-छोटे साबुन के टुकड़ों को जोड़ लेता हूं और फेंकने के बजाय इसे एक हफ्ते तक चला लेता हूं। मेरे परिवार को बिजली बर्बाद करने की आदत है। मैं पूरे घर में घूमकर लाइट बंद करता रहता हूं।
राम चरण हाल ही में अपनी लाइट्स बंद किए बिना बैंकॉक चले गए थे। मैंने बंद की थी। मैं पानी भी कंजर्व करने पर बहुत ध्यान देता हूं।
Updated on:
02 Apr 2024 09:36 am
Published on:
02 Apr 2024 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
