
Kangana Ranaut sri reddy
बॉलीवुड क्वीन यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों तमिलनाडु की सीएम रह चुकीं जयललिता पर बन रही बायोपिक (Jaylalitha Biopic) को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। खबरों की मानें में Jaylalitha के रोल के लिए कंगना को फाइनल कर लिया गया है। वहीं पिछले दिनों इस फिल्म में उनके फीस को लेकर भी कई खबरें सामने आई थीं। वहीं अब साउथ एक्ट्रेस श्री रेड्डी (Sri Reddy) ने सोशल मीडिया पर कंगना के इस रोल को निभाने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई।
श्री रेड्डी ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा, 'आइरन लेडी ने पूरे तमिलनाडु को अपनी एक उंगली से व्यवस्थित किया था। कोई भी उन्हें रिप्लेस नहीं कर सकता। मैं किसी भी इंसान को थलाइवी के रोल को करते नहीं देख सकती। वह सिर्फ एक हैं। लेकिन इस युग में बायोपिक बनना बहुत जरूरी है। ताकि आनेवाली जनरेशन उन्हें याद रखें उनके किस्सों को सुन सकें। हमारे साउथ इंडिया की कोई भी लेडी इस रोल को करे तो बहुत बढ़िया होगा… लेकिन कंगना रनौत नहीं।' आपो बता दें कि जयललिता पर बन रही फिल्म का नाम 'Thalaivi' है। इसे डायरेक्टर एएल विजय डायरेक्ट करेंगे। वहीं हिंदी में फिल्म का नाम JAYA होगा। इस फिल्म को एएल विजय डायरेक्ट करेंगे।
आपको याद दिला दें कि श्री रेड्डी ने पिछले साल बंजारा हिल्स स्थित फिल्म चेम्बर ऑफ कॉमर्स के ऑफिस के सामने टॉपलेस होकर विरोध प्रदर्शन किया था। उनका आरोप था कि कई प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर्स ने उनका यौन उत्पीड़न किया और तीन फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एमएए) की सदस्यता नहीं दी गई।
Published on:
01 Apr 2019 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
