scriptSS Rajamouli has taken big loan of 400 crores rupees to make Bahubali Took 5 years to repay | बाहुबली बनाने के लिए SS Rajamouli ने लोन लिए थे 400 करोड़ रुपए! चुकाने में लगे इतने साल | Patrika News

बाहुबली बनाने के लिए SS Rajamouli ने लोन लिए थे 400 करोड़ रुपए! चुकाने में लगे इतने साल

locationमुंबईPublished: Jun 04, 2023 10:03:45 am

Submitted by:

Jyoti Singh

SS Rajamouli take loan for Bahubali : एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाहुबली' ने कमाई के कई रिेकॉर्ड तोड़े। फिल्म के दोनों पार्ट ब्लॉकबस्टर रहे। इस बीच खबर है कि फिल्म निर्माता ने फिल्म बनाने के लिए करोड़ों रुपए का लोन लिया था।

ss_rajamouli_has_taken_big_loan_of_400_crores_rupees_to_make_bahubali_took_5_years_to_repay.png
साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म 'बाहुबली' (Bahubali) के दो पार्ट आए 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2'। ये दोनों पार्ट बलॉकबस्टर रहे जिसने देश में करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया। निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बनी इन दोनों फिल्मों का क्रेज अब तक लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है। लेकिन इस बीच फिल्म को लेकर बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए राजामौली ने करोड़ों रुपए का लोन लिया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.