
SS Rajamouli Birthday
साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने टॉलीवुड को कई बड़ी सुपरहीट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। राजामौली ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। इतना ही नहीं इंडस्ट्री के ज्यादातर स्टार्स का सपना होता है राजामौली के साथ किसी भी फिल्म में काम करना। कहा जाता है कि वो जिस फिल्म को हाथ लगाते हैं वो फिल्म यकीनन ब्लॉकबस्टर साबित होती है। हाल में उन्होंने लास्ट समय बॉलीवुड पिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को साउथ भाषा में निर्देशित किया था, जो साउथ सिनेमा में बड़ी हिट साबित रही। राजामौली आज के समय में साउथ इंडस्ट्री क सुपर निर्देशक के तौर पर जाने जाते हैं।
उनकी 'बाहुबली', 'आरआरआर' के अलावा और भी कई फिल्में ऐसी ही जिन्होंने रिलीज होते ही कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं, लेकिन बेहद ही कम लोग उनकी जिंदगी से जुड़े किस्सों और राज के बारे में जानते हैं। क्या आप बता सकते हैं कि एसएस राजामौली के नाम का क्या मतलब है? नहीं जानते होंगे। कोई बात नहीं आज हम आपको बताते हैं।
राजामौली के नाम में लगने वाले एसएस का मतलब Srisaila Sri (श्रीसैला श्री) है। जी हां, ये उनका असली नाम है। उनका पूरा नाम श्रीसैला श्री राजमौली (Srisaila Sri Rajamouli) है। राजामौली को उनके घरवाले नंदी कहकर बुलाते हैं। शायद से लोग ये भी नहीं जानते होंगे कि अपने बहुप्रसिद्ध फिल्म 'बाहुबली' में अपना यही निकनेम वो फिल्म के हीरो प्रभास (Prabhas) को देना चाहते थे।
यह भी पढ़ें: इस वेब सीरीज से Shah Rukh Khan के लाडले कर रहे डेब्यू!
प्रभास के किरदार महेंद्र बाहुबली के शिवड़ू से पहले राजामौली ने नंदी नाम सोचा था। हालांकि, बाद में कुछ कारणों के चलते उन्होंने ये नाम बदल दिया और फिर शिवड़ू नाम रखा। बता दें कि राजामौली के कुछ खास दोस्त उन्हें झक्काना कहकर भी बुलाते हैं। राजामौली साउथ के लिए हमेशा ही एक बहुत मशहूर नाम रहे हैं, लेकिन भारत ने उन्हें पहचाना फिल्म 'बाहुबली' के बाद ही मिला। इस फिल्म ने साउथ के सिनेमा को हमेशा के लिए बदल दिया।
यह भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana की फिल्म 'Doctor G' को सेंसर बोर्ड ने कहा 'फैमिली फिल्म नहीं'!
Published on:
10 Oct 2022 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
