
इंडियन सिनेमा में डायरेक्शन के लिहाज से मौजूदा दौर के सबसे बड़े डायरेक्टर एसएस राजामौली की सबसे महंगी और मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की ब्रिटिश हुकूमत और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ जंग पर बेस्ड है। इस फिल्म में अल्लूरी के रोल में रामचरण तो कोमाराम भीम की भूमिका में जूनियर एनटीआर हैं।
प्रमोशन के दौरान महान फिल्ममेकर ने अपने ट्रेलर में एनटीआर जूनियर द्वारा फिल्माए गए सबसे चर्चित रनिंग सीक्वेंस के बारे में एक दिलचस्प कहानी बताई। जूनियर एनटीआर के परिचय दृश्य के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने खुलासा किया कि अभिनेता लगभग पांच से छह महीने तक अपने शरीर को किरदार के हिसाब से बनाया और उन्होंने उसे बुल्गेरियन के जंगल में बिना जूते के दौड़ाया।
फिल्म के लिए की खूब मेहनत
राजमौली की फिल्मों को बड़े बजट के लिए जाना जाता है। वह अपनी फिल्मों पर कइस तरह से पैसा बहाते हैं इसकी झलक हम बाहुबली में देख चुके हैं लेकिन एक सच ये भी है कि राजमौली की फिल्में सिर्फ पैसा बहाने के लिए ही नहीं बल्कि पसीना बहाने के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसी ही जी तोड़ मेहनत उनकी इस फिल्म में भी देखने को मिली है। इस फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए दोनों सुपरस्टार्स ने खूब मेहनत की है। इस संबंध में हाल ही में जूनियर एनटीआर ने Film Companion को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि इस फिल्म में उनके लिए अपने किरदार भीम को निभाना आसान नहीं था। अपने इस किरदार के साथ पूरा न्याय करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
65 रातों तक की शूटिंग
इस इंटरव्यू के दौरान जूनियर एनटीआर ने फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताते हुए अपने किरदार भीम के बारे में काफी कुछ बताया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में भीम का किरदार निभाना इतना मुश्किल था कि उन्हें कई रातों की नींद कुर्बान करनी पड़ी। उन्होने बताया कि इस फिल्म के इंटरवल से पहले एक खास सीन फिल्माया जाना था जिसके लिए उन्होंने करीब 65 रातों तक शूटिंग की थी।
जंगलों में खूब दौड़ लगाई
बल्गेरिया और वहां के जंगलों में भी इस फिल्म की काफी शूटिंग हुई है। इस दौरान फिल्म के निर्देशक राजामौली ने इन जंगलों में जूनियर एनटीआर की खूब दौड़ लगवाई। फिल्म के एक सीन में जब जूनियर एनटीआर ने शेर के साथ एक खास सीन फिल्माया तो उसके लिए उन्हें खूब पसीना बहाना पड़ा। फिल्म को बेहतर बनाने और भीम के किरदार के साथ न्याय करने में राजामौली और जूनियर एनटीआर ने जरा सी भी लापरवाही नहीं दिखाई। दोनों ने इसके लिए खूब पसीना बहाया। यह भी सच है कि इस सीन को खास बनाने में वीएफएक्स की मदद ली गई लेकिन इसे रीयल दिखाने के लिए निर्देशक और अभिनेताओं ने काफी मेहनत की है।
मेहनत लाई रंग
इतनी मेहनत करने के बावजूद जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म को रिलीज से मात्र कुछ घंटों पहले ही देखा क्योंकि एसएस राजामौली इससे पहले फिल्म से उन्हें मना किया था। ये राजामौली के काम करने के खास तरीके का एक हिस्सा है। 25 मार्च को फिल्म बड़े पर रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया। पहले दिन ही फिल्म ने 223 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया और अब तक फिल्म 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है। माना जा रहा है राम चरण, जूनियर एनटीआर , अजय देवगन और आलिया भट्ट की आरआरआर' सिनेमा के इतिहास में कई रिकॉर्ड्स बना सकती है।
यह भी पढ़ें-
Published on:
30 Mar 2022 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
