पुष्पा फिल्म के उस लेडी विलेन की कहानी, जिसने ‘पति के सीने पर बैठकर काटा था गला’…
नई दिल्लीPublished: Jan 30, 2022 09:17:47 pm
साउथ की धमाकेदार फिल्म पुष्पा का क्रेज इस वक्त साफ सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा है। इस फिल्म में अल्लु अर्जुन के अलावा एक लेडी खलनायक भी चर्चा में आ गई हैं।
'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया पर पुष्पाराज बनकर हर दर्शक खुद को इन दिनों 'फ्लावर समझी क्या, फायर है मैं' कह रहा है। इस फिल्म की कहानी जितनी सीधी सपाट नजर आती है, उतनी ही परतों में घिरे हैं इसके किरदार। फिल्म में एक नहीं कई विलन हैं। हीरो भले ही शेरदिल पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन हो, लेकिन उनकी जान खाने के लिए भेड़ियों की लंबी फौज है। फिर चाहे वह एसपी भंवर सिंह शेखावत हो या लाल चंदन का कॉन्ट्रैक्टर मंगलम श्रृणु। अभी जॉली रेड्डी भी जिंदा है। और इन सब के बीच एक किरदार है, जिससे पुष्पाराज को ज्यादा संभलकर रहने की जरूरत है।