11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ये होगी सनी लियोनी की नई फिल्म, ग्लैमर छोड़ बन गई ‘माफिया’, पहला पोस्टर हुआ रिलीज

Sunny Leone: एक्ट्रेस सनी लियोन की नई फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। यहां देखिए उनका माफिया अवतार।

2 min read
Google source verification
Sunny Leone Upcoming Movie Quotation Gang Latest Poster

Sunny Leone Upcoming Movie: इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक सनी लियोनी ने बेशक कुछ ही फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्होंने जो भी आइटम सॉन्ग किया, वह लोगों के जुबां पर आज भी है। वो लाखों दिलों पर राज करती हैं।

सनी लियोनी की अपकमिंग तमिल फिल्म

उनकी फिल्में और गानों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस सब के बीच एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने सोमवार को अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म 'कोटेशन गैंग' (Quotation Gang) का फर्स्ट लुक शेयर किया।

यह भी पढ़ें सनी देओल को टीवी पर बोला गया था सनी लिओन, तब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ कही थी ये बात

एक्ट्रेस ने दो पोस्टर शेयर किए। इनमें उनका नया अवतार देखने को मिल रहा है, जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा।

सोशल मीडिया पर सनी ने एक पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर में वो प्रियामणि के रोल में स्कर्ट के साथ चेक शर्ट पहने नजर आ रही हैं।

वहीं दूसरे पोस्टर में उन्होंने को-एक्टर जैकी श्रॉफ की गर्दन को गुस्से में पकड़ा हुआ है। पोस्टर देख ऐसा लग रहा है, जैसे सनी जैकी का गला दबा रही हैं। सनी ने ग्लैमरस अवतार को छोड़ बोल्ड माफिया के रोल को बखूबी उतारा है।

एक्ट्रेस ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक हाइपर-लिंक फिल्म जुलाई से सिनेमाघरों में!..."

यह भी पढ़ें Sunny Leone: भारत के प्रधानमंत्री जब लोकप्रियता के मामले में सनी लियोनी से पिछड़ गए थे

फिल्म में सनी एक हत्यारन की भूमिका में हैं, जो एक गिरोह की मुख्य सदस्य है। वो कॉन्ट्रैक्ट किलर है। उनका किरदार काफी क्रूर है, जो उनकी ग्लैमरस इमेज से बिलकुल अलग है।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

विवेक कुमार कन्नन इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें सनी के अलावा, सारा अर्जुन भी हैं। इसे गायत्री सुरेश और विवेक कुमार कन्नन ने प्रोड्यूस किया है।


सनी लियोनी की अपकमिंग फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें, तो सनी को पिछली बार तमिल फिल्म 'थी इवान' में देखा गया था। उनके पास मलयालम फिल्में 'रंगीला' और 'शेरो', तमिल फिल्म 'वीरमादेवी' और हिंदी फिल्म 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' है।